Team India: भारतीय टीम ने शुरुआती दो मुकाबलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को 6-6 विकेट से रौंदकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) का ग्रुप स्टेज में अभी भी एक मुकाबला शेष है जो उन्हें 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत इस मैच को जीतकर ग्रुप स्टेज को टॉप पर समाप्त करना चाहेगा। वहीं, भारत में एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद है जो कि टीम इंडिया (Team India) में सिर्फ तीन मैचो का मेहमान बना है। 9 मार्च को खिताब जीतने के बाद वह 10 मार्च को रिटायरमेंट की आधिकारिक घोषणा कर सकता है।
10 मार्च को कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/bpqZZQwACSi3JOJc0meO.png)
टीम इंडिया (Team India) के धुरंधर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 10 मार्च को खिताब जीतने के बाद एकदिवसीय फॉर्मेट को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं। रोहित एंड कंपनी का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी। इसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया था। वहीं, अब भारत के इस टूर्नामेंट में महज तीन मुकाबले शेष हैं, जिसमें ग्रुप स्टेज का एक और सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला मिलाकर कुल तीन (अगर भारत सेमीफाइनल जीतता है तो) मैच भारत को और खेलने हैं।
पहले भी दे चुके हैं हिंट
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा पहले भी संन्यास को लेकर कई हिंट दे चुके हैं। दरअसल, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिरी करारी हार के बाद 11 जनवरी को मुंबई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में कप्तान हिटमैन से बीसीसीआई पदाधिकारियों ने कई तीखे सवाल पूछे थे। साथ ही रोहित से उनके भविष्य को लेकर भी सवाल किए गए थे। बाद में खबरें आई थीं कि रोहित शर्मा ने पदाधिकारियों को नए कप्तान की तलाश करने का सुझाव दिया था साथ ही रोहित ने कहा था कि वह 2 से 3 महीने के भीतर कप्तानी छोड़ देंगे, जिससे पहले बीसीसीआई नया कप्तान ढूंढ सकती है।
कप्तानी में रोहित के आंकड़े
विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद साल 2021 में रोहित शर्मा को पहली बार वनडे और टी20 फॉर्मेट में फुल टाइम कप्तान नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्होंने साल 2022 में पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी। रोहित शर्मा ने 53 वनडे मैचों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 39 जीते हैं और 12 में उन्हें हार मिली है। वहीं, एक मैच का नतीजा नहीं आया था। वहीं, रोहित ने 62 टी20आई मैचों में 49 जीते हैं और 12 में उन्हें शिकस्त मिली है, तो एक मैच उनकी कप्तानी में ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। टेस्ट में रोहित ने 24 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें से 12 उन्होंने जीते हैं तो 9 में उन्हें हार मिली है और 3 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही जोस बटलर ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, अगले कैप्टन को लेकर कह डाली ऐसी बात
ये भी पढे़ं- 6,6,6, 4,4,4..., सुरेश रैना ने बल्ले से मचाया कोहराम, महज 14 गेंदों पर खेल डाली 66 रन की आतिशी पारी