चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होते ही जोस बटलर ने दिया कप्तानी से इस्तीफा, अगले कैप्टन को लेकर कह डाली ऐसी बात

Published - 01 Mar 2025, 05:08 AM | Updated - 01 Mar 2025, 05:09 AM

Jos Buttler Captain

Jos Buttler: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली दो करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। इस अनुभवी व्हाइट बॉल कप्तान के अंडर इंग्लैंड को पहले भारत में टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से मिली हार के बाद उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना मात्र सपना बनकर रह गया था। बटलर (Jos Buttler) आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

इस वजह से छोड़ी कप्तानी

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले डू ओर डाई मुकाबले में 8 रन की हार के साथ ही इंग्लैंड को सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इसके बाद शुक्रवार को उन्होंने सामने से आकर संन्यास का ऐलान कर दिया था। वह 1 मार्च शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम बार इंग्लैंड की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

''कप्तानी छोड़ने के बाद बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि मैं इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ रहा हूं। यह मेरे और मेरी टीम के लिए एक दम सही फैसला है। मैं उम्मीद करता हूं कि जो इंग्लैंड का अगला कप्तान बने वह ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर टीम को उस मुकाम तक लेकर जा सके, जहां उसे हकीकत में होना चाहिए। बटलर ने आगे कहा कि मुझे पहले से पता था कि यह टूर्नामेंट मेरे और मेरी कप्तानी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिली दो हार बिल्कुल उसी तरह से था और इससे पहले खेले गए थे। टूर्नामेंट में मिली करारी शिकस्त के बाद ही मैं अपने और अपनी कप्तानी के सफर के अंत तक पहुंच गया था, जो कि काफी शर्मनाक है और इससे मुझे काफी दुख भी हुआ है।''

बटलर ने जिताया था टी20 वर्ल्ड कप

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के कप्तानी छोड़ने के बाद जोस बटलर (Jos Buttler) को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जून 2022 को व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त किया था। इसके बाद अगली ही साल ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड ने खिताब जीता था, लेकिन इसके बाद उनकी कप्तानी में इंग्लैंड को लगातार हार सामना करना पड़ा था।

बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में खेले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उनका यही हाल रहा था। इसके बाद उम्मीद थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बटलर एंड कंपनी बेहतर प्रदर्शन करेगी, लेकिन यहां भी शुरुआती दो हार ने उनके खिताब जीतने के सपने को तोड़ दिया। बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में इंग्लैंड ने पिछले 10 व्हाइट बॉल मैचों में से 9 में हार का सामना करना पड़ा है। यही कारण है कि बटलर को इस तरह से कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: 6,6,6, 4,4,4..., सुरेश रैना ने बल्ले से मचाया कोहराम, महज 14 गेंदों पर खेल डाली 66 रन की आतिशी पारी

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी!, शुभमन गिल को सौंपी गई कमान, न्यूजीलैंड के खिलाफ नई टीम का हुआ ऐलान

Tagged:

England Cricket Team jos buttler Champions trophy 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर