Suresh Raina: टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। वह भारत के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें कम मौके मिले हैं। लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला। उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। उनकी भूमिका हमेशा एक फिनिशर की रही है। इसलिए वह ज्यादा मौके नहीं बना पाए। लेकिन जब भी उन्हें ऊपर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया गया, उन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। इसका अंदाजा उनकी 14 गेंदों में 66 रनों की आतिशी पारी से लगाया जा सकता है। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Suresh Raina ने खेली आतिशी पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/23/pyqNbKyyxsmYiDNCj5Sd.jpg)
दरअसल, 15 साल पहले भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला था। इस दौरान टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था। टीम इंडिया ने यह मैच 14 रनों से जीता था। टीम इंडिया की जीत में सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इस शानदार और तूफानी बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। रैना टी20 वर्ल्ड कप में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर पाया है।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/04c81d65-264.png)
महज 14 गेंदों पर 60 रन
सुरेश रैना(Suresh Raina) ने 60 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 168 की स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने बाउंड्री के जरिए सिर्फ 14 गेंदों पर 66 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि रैना ने कितनी आतिशी पारी खेली। उनकी बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 186 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में साउथ अफ्रीका निर्धारित 20 ओवर में 172 रन ही बना सका। नतीजतन साउथ अफ्रीका को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ऐसा रहा रैना का सफर
मैच के हीरो सुरेश रैना (Suresh Raina)ने शतक लगाकर सबका दिल जीत लिया। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्हें सिर्फ 78 मैचों में ही मौका मिला। इन मैचों में उन्होंने 29 की औसत से 1605 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,4,4,4,4...., टेस्ट क्रिकेट में खौफनाक बैटिंग, श्रीलंका के इन 2 बल्लेबाजों ने कर डाली 624 रन ऐतिहासिक साझेदारी