गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान गिल अपनी यारी चलते निरंतर दे रहे टीम इंडिया में मौका
Published - 11 Jul 2025, 06:02 PM | Updated - 11 Jul 2025, 06:03 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर जारी है। इस मैच में भी कप्तान शुभमन गिल ने अपने चहेते खिलाड़ी को टीम में जगह दी है। इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस देखने के बाद कहा जा सकता है कि खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका मिलना कठिन है, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में उन्हें खेलने का मौका मिल रहा है। कप्तान गिल उन्हें लगातार अपनी टीम में मौका दे रहे हैं।
'फ्लॉप' खिलाड़ी को लगातार मिल रहा Team India में मौका!

भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच में तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर जारी है। इस मैच की प्लेइंग-11 में एक खिलाड़ी को प्रदर्शन न करने के बाद भी खेलने का मौका मिल रहा है। कप्तान शुभमन गिल के साथ आईपीएल में उनकी कप्तानी में खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर को टीम में लगातार मौके मिल रहे हैँ। लेकिन उनकी परफॉर्मेंस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। एजबेस्टन टेस्ट में उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का मौका मिला था, लेकिन वो किसी में भी प्रभावशाली परफॉर्मेंस नहीं कर सके थे।
एजबेस्टन टेस्ट में कैसा रही थी सुंदर की परफॉर्मेंस
टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में स्थान दिया था। लेकिन वो बल्ले और गेंद दोनों से ही कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके थे। उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 12 रन बनाए थे। वो इस साल आईपीएल में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे थे। जहां पर खिलाड़ी ने 6 मैचों में सिर्फ दो विकेट हासिल किए है और 133 रन ही बनाए थे।
कैसा रहा है खिलाड़ी का करियर
वाशिगंटन सुंदर के करियर की बात करें, तो उन्हें तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला है। वो अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए 10 टेस्ट, 23 वनडे और 54 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 26, वनडे में 24 और टी-20 में 48 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, टेस्ट में 523, वनडे में 329 और टी-20 में 193 रन बनाए हैं। वहीं, उनके पास आईपीएल में 66 मैचों का अनुभव है। वो आईपीएल में 511 रन और 39 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर