LSG vs GT: लखनऊ बनाम गुजरात मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, कैसे निकलेगा मैच का हल, जानिए पिच-मौसम का मिजाज
Published - 11 Apr 2025, 12:33 PM

Table of Contents
शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 26वां मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) से टक्कर होगी। लखनऊ में खेले जाने वाला यह मुकाबला ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम के लिए काफी अहम है। आईपीएल 2025 में एलएसजी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। दूसरी ओर, गुजरात ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में धमाल मचाकर अपना दबदबा कायम किया। ऐसे में LSG vs GT मैच में जीटी का सामना करना लखनऊ के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले के दौरान पिच और मौसम का हाल क्या रहेगा?
किसका देगी पिच साथ?
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं होती है। जबकि गेंदबाजों के लिए यहां गेंदबाजी करना काफी आसान होता है। पिच पर काली मिट्टी होने की वजह से स्पिन गेंदबाजों को काफी सहायता मिलती है। इसके अलावा शुरुआती में तेज गेंदबाजों के हाथ भी सफलता लगती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर बल्लेबाजों पर हावी होने लगते हैं।
ऐसा रहेगा मौसम का मिज़ाज
नजर डाली जाए मौसम के हाल पर तो शनिवार को लखनऊ में खेले जाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं। Accuweather.com के हवाले से आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 अप्रैल को यहां बारिश होने की 35 प्रतिशत संभावना है। इसकी वजह से LSG vs GT भिड़ंत में रुकावट देखने कको मिल सकती है। दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस हो सकता है। इसके अतिरिक्त तेज गर्मी का भी अनुमान है।
जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी लखनऊ
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश करेगी। पिछले दो मुकाबलों में उसके हाथों जीत लगी है। मुंबई इंडियंस के बाद एलएसजी ने कोलकाता नाइट राइडर्स को धूल चटाई। वहीं, अब उसका लक्ष्य गुजरात टाइटंस को मात देने का होगा। हालांकि, लखनऊ के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कंपनी को चुनौती देने के लिए लखनऊ को कड़ी मेहनत करनी होगी। गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को खूब तंग किया है।
Tagged:
LSG vs GT IPL 2025 rishabh pant shubman gill