INDvsENG: पिंक बॉल टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए कुलदीप यादव, तो फैंस हुए नाराज

author-image
Sonam Gupta
New Update
माइकल वॉन ने भारत की B टीम के हाथों मिली हार को लेकर जस्टिन लैंगर की खिंचाई, तो मिला ऐसा जवाब

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाना है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मगर जब कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया में हुए बदलाव के बारे में बताया, तो सभी हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर चुनी गई टीम पर प्रतिक्रिया आना शुरु हो गई।

कुलदीप यादव को किया ड्रॉप

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच बेहद अहम होने वाला है। इस मैच में उम्मीद की जा रही थी कि कप्तान विराट कोहली तीन तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि टीम इंडिया में तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाज क्रिकेट मैदान पर उतरे।

इस बीच टीम में कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को देखकर क्रिकेट फैंस हैरान रह गए। पिछले मैच में कुलदीप को एक लंबे अंतराल के बाद मौका मिला था, लेकिन अब वह एक बार फिर उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया है। कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में ना देखकर सोशल मीडिया पर कुछ इस प्रकार की प्रतिक्रिया आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर उड़ा कुलदीप यादव का मजाक

कुलदीप यादव वॉशिंगटन सुंदर भारत बनाम इंग्लैंड