पाकिस्तान दौरे के लिए राजी हुई BCCI! भारत-पाक के बीच खेले जाएंगे 3 मैच, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Published - 26 Aug 2023, 08:47 AM

Asia Cup 2023: पाकिस्तान दौरे के लिए राजी हुई BCCI! भारत-पाक के बीच खेले जाएंगे 3 मैच, यहां देखें पू...

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)का आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है. हाईब्रिड मॉडल पर इस टूर्नामेंट का आगाज़ होने वाला है, जिसकी मेज़बानी श्रीलंका और पाकिस्तान करने के कंधो पर हैं. एशिया कप 2023 में पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जाएगा. हालांकि एशिया कप 2023 के आगाज़ होने से पहले पाकस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के दो खास महमानों को आमंत्रित किया है. ये दो खास मेहमान अब पाकिस्तान की यात्रा के लिए जल्द रवाना होने वाले हैं.

Asia Cup 2023 से पहले ये खास मेहमान जाएंगे पाक

BCCI

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के दो खास मेहमानों को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई अधय्क्ष रौजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला 4 सितंबर को पाकिस्तान जाएंगे. जहां पर दोनों पीसीबी द्वारा गर्वनर हाउस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे. उम्मीद है कि रौजर बिन्नी और राजीव शुक्ला वाघा बॉर्डर के तहत पाकिस्तान की यात्रा करें. दोनों 4 सितंबर से 7 सिंतबर तक पाक में रुक सकते हैं.

भारत-पाक के बीच हो सकते हैं 3 मैच

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में इस बार कुल 6 टीमें हिस्सा लेते हुए नज़र आने वाली है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. इस मुकाबले का इंतेज़ार भारत और पाकिस्तान के ही क्रिकेट फैंस नहीं बल्कि दुनिया के खेल प्रशंसक कर रहे हैं. इसके अलावा सुपर-4 और फिर फाइनल में भी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होने की संभवना प्रबल है, लिहाजा इस टूर्नामेंट में चिर-प्रतिद्वंदी 3 बार भिड़ते हुए नजर आ सकते हैं.

एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत

Team India

टीम इंडिया ने अब तक एशिया कप में सबसे ज्यादा बार कब्ज़ा जमाया है. भारत ने कुल 6 बार एशिया कप पर कब्ज़ा जमाया है, जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसने 5 बार एशिया कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है. वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप के टाइटल को अपने नाम किया है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सा देश एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)में बाज़ी मारता है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

asia cup 2023 Roger Binny rajiv shukla PCB bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.