PBKS vs RR, Weather Report: जानिए कैसा रहने वाला है मैच के दौरान मौसम का हाल?

author-image
Sonam Gupta
New Update
PBKS

आईपीएल 2021 के यूएई लेग का आगाज हो चुका है। एक के बाद एक बेहद रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं और स्टेडियम में फैंस की वापसी हो चुकी है, जो इस टूर्नामेंट में चार चांद लगा रही है। लीग का 32वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। ये मैच दुबई में मंगलवार को खेला जाएगा। तो आइए मैच से पहले आपको मौसम का हाल बताते हैं कि कहीं बारिश तो नहीं करेगी मैच का मजा किरकिरा।

कैसा रहेगा मौसम का हाल?

pbks

पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला दुबई के मैदान पर खेल जाएगा। मौसम की बात करें, तो रविवार को दुबई का मौसम बिलकुल साफ रहने वाला है। बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। वहीं तापमान 38 से 31 डिग्री रह सकता है, हवा की रफ्तार 24 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है और ह्यूमिडिटी 52 प्रतिशत रहेगी। तापमान काफी ज्यादा होगा, इसलिए खिलाड़ियों को खुद को डिहाइड्रेट होने से बचाना पड़ेगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन सकते हैं कप्तान

पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 का 32वां मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये इस सीजन दुबई में खेला जाने वाला दूसरा ही मैच होगा। पहला मैच मुंबई व चेन्नई के बीच यहीं खेला गया था। मैच के दौरान देखा गया कि विकेट काफी स्लो था।

एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। इस मैदान पर देखा गया है कि रन चेज करने वाली टीम को मुश्किल होती है। इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकता है। पिच अभी काफी स्लो है और तेज गेंदबाज पिच से फायदा ले सकते हैं। हालांकि जैसे-जैसे पिच पुरानी होगी, स्पिनर्स का रोल काफी बढ़ेगा।

क्या है दोनों टीमों की स्थिति?

PBKS

आईपीएल 2021 के पहले चरण में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का प्रदर्शन औसत रहा था। दोनों ही टीमें फिलहाल 6-6 अंकों के साथ क्रमश: अंक तालिका में पांचवें व छठवें स्थान पर काबिज है। वहीं हैड टू हैड की बात करें, तो राजस्थान और पंजाब के बीच अब तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें राजस्थान ने 12 मैच जीते हैं और पंजाब ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। अब देखना दिलचस्प होगा की इस मैच में कौन सी टीम किसे धूल चटाकर प्लेऑफ की ओर एक कदम आगे बढ़ाती है।

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स केएल राहुल मौसम रिपोर्ट आईपीएल 2021 पंजाब किंग्स