PBKS vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में पहली बार पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) से न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह मैच शनिवार शाम 7:30 से खेला जाएगा, जिसमें इस सीजन पहली बार राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन करते दिखाई देंगे। वहीं, पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे, जिसके अंडर पंजाब ने बैक टू बैक दो मैच जीते हैं और तीसरा मैच जीतकर हैट्रिक लगाने की तैयारियों में होगी। वहीं, राजस्थान इस सीजन दो मैच हार चुका है। इस धमाकेदार मैच से पहल चलिए आपको बताते हैं कि मुल्लांपुर का मौसम कैसा रहेगा और यहां स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर किसका बोल-बाला रहेगा।
मौसम बिगाड़ेगा खेल!/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/d9EG4wDNtSyDXxCRlnxr.jpg)
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के बीच महा मुकाबले में बारिश का प्रभाव बिल्कुल भी नहीं रहेगा। शाम के समय आयोजित होने वाले इस मैच में तापमान करीब 16 डिग्री तक नीचे आ सकता है, जिसके चलते यहां पर शाम के समय थोड़ा ठंडा मौसम रहने की उम्मीद है। वहीं, शाम को थोड़ी हवा भी चल सकती है। इसके अलावा यहां पर बारिश आने की संभावना न के बराबर है। यानी फैंस बिना किसी रुकावट के इस मैच का लुत्फ आसानी से उठा सकते हैं।
कैसी रहेगी मुल्लांपुर की पिच?
मुल्लांपुर (PBKS vs RR) स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इस सीजन यह पहला मुकाबला होगा, जिसके चलते यहां की पिच एक दम फ्रेश हो सकती है, जिसके चलते शुरुआती ओवरों में यहां पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है। नई गेंद से यहां पर गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल के साथ-साथ थोड़ी स्विंग भी मिल सकती है। हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो यहां कि पिच बल्लेबाजी (PBKS vs RR) के लिए काफी अच्छी हो सकती है जहां पर रन बनाना बेहद आसान हो जाता है।
हालांकि, इस मैदान पर दूसरी पारी में ओस की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है, जो कि मैच में काफी अहम रोल अदा करती है। ओस के कारण टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है, क्योंकि दूसरी पारी में यहां गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है और 200 से 220 के लक्ष्य को भी दूसरी पारी में काफी आसानी से इस पिच पर हासिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान से भिड़ने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने की धाकड़ प्लेइंग-XI, RR के खिलाफ उतारने वाले हैं पुराना हथियार
ये भी पढ़ें- PBKS vs RR: दो जीत के बाद पंजाब किंग्स की हैट्रिक की तैयारी, राजस्थान ने भी बदला कप्तान, यहां जाने मैच से जुड़ी हर बड़ी जानकारी