/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/pbks-vs-rr-ipl-2025-new-215922.jpg)
PBKS vs RR: शुरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद अब पंजाब किंग्स की अगली भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से होगी। यह मैच 5 अप्रैल (शनिवार) को पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित न्यू PCA स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और अब तक इस प्रतियोगिता में अजेय रही है, तो वहीं राजस्थान को शुरुआती दो हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीसरे मैच में एकमात्र जीत मिली है। वहीं, इस मैच से पहले जानते हैं PBKS vs RR मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी।
दोनों टीम में क्या होगा बदलाव/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/pbks-vs-rr-ipl-2025-848916.jpg)
पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) की टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। दरअसल, आरआर के कार्यवाहक कप्तान की जगह अब नियमित कप्तान संजू सैमसन बतौर कप्तान टीम में लौट आए हैं। शुरुआती तीन मैचों में वह बतौर इम्पैक्ट प्येयर प्लेइंग इलेवन में शामिल थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से प्लेइंग इलेवन में शामिल हो जाएंगे और विकेट के पीछे की जिम्मेदारी और कप्तानी दोनों संभालेंगे। वहीं, पंजाब किंग्स ने शुरुआती दोनों मैचों में जीत हासिल की है और शायद ही कप्तान श्रेयस अय्यर और हेड कोच रिकी पोंटिंग अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का बदलाव करें।
हेड टू हेड में कौन आगे?
इस बार राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के बीच कांटे की जंग देखने को मिलने वाली है क्योंकि पहली बार पंजाब किंग्स इतनी जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही है। वहीं, राजस्थान के नियमित कप्तान संजू की वापसी के बाद राजस्थान भी पहले से मजबूत दिखाई दे रही है। वहीं, दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात करें तो यहां राजस्थान का पलड़ा काफी भारी है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास (PBKS vs RR) में कुल 28 मैच खेले गए हैं, जिसमें राजस्थान ने सबसे अधिक 16 मैच जीते हैं तो 12 बार पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है। यानी हेड टू हेड में राजस्थान का पलड़ा काफी भारी है
अय्यर को संदीप से खतरा
पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) के कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन इस सीजन बेहद तूफानी रहा है। वह अब तक दो मैचों में लगातार दो अर्धशतक ठोक चुके हैं। मगर संदीप शर्मा के सामने अय्यर के आंकड़े हैरान करने वाली हैं। दरअसल, संदीप शर्मा ने श्रेयस अय्यर को कुल 56 गेंदों फेंकी हैं और दो बार अपना शिकार बनाया है। वहीं, इस दौरान वह संदीप की गेंदों पर सिर्फ 47 रन ही बना सके हैं। यानी अय्यर के सामने संदीप एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।
चहल करेंगे रियान का शिकार
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के युवा कार्यवाहक कप्तान रियान पराग का बल्ला शुरुआती मैचों में फ्लॉप रहा है। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल बड़ी परेशानी बन सकते हैं क्योंकि रियान का प्रदर्शन स्पिनरों के खिलाफ कुछ खास रहा नहीं है और यह दोनों खिलाड़ी राजस्थान का हिस्सा थे, जिसके चलते चहल रियान की कमजोर जगह पर वार कर सकते हैं। वहीं, इसके अलावा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे यशस्वी जायसवाल को भी अर्शदीप सिंह ने बचकर रहना होगा, जो उन्हें आईपीएल में दो बार आउट कर चुके हैं।
मौसम और पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में तेज गति के गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में अतिरिक्त उछाल मिलता है, लेकिन इसके बाद बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट्स इस पिच पर बल्लेबाजी कर सकते हैं खास बात यह है कि दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस का भी सामना करना पड़ता है, जिससे गेंदबाजी काफी प्रभावित होती है। इस कारण अधिकांश मौकों पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेती है ताकि ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाए। वहीं, यहां के मौसम की बात करें तो, मैच के दौरान बारिश बिल्कुल नहीं आएगी, लेकिन मैच के दौरान खिलाड़ियों को थोड़ी अधिक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट प्लेयर- नेहाल वढेरा
राजस्थान रॉयल्स संभाविक प्लेइंग XI
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे
इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे
ये भी पढ़ें- इस साल दूसरी बार दूल्हा बनने को तैयार हुए टीम इंडिया के ये 3 भारतीय खिलाड़ी, तीनों ने ढूंढ निकाली अपनी नई दुल्हन
ये भी पढ़ें- IPL 2025 की शुरुआत में पिच पर उठे सवाल, तो BCCI ने जहीर खान समेत इन दिग्गजों को दी साफ हिदायत