इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के रोमांचक मुकाबले जारी हैं। लेकिन जारी टूर्नामेंट के बीच ही आईपीएल की पिचों को लेकर सवाल उठाए गए हैं। डिफैंडिग चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके होम ग्राउंड की पिच को लेकर सवाल किए थे। तो पंजाब किंग्स से हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स टीम (LSG) की ओर से भी सवाल खड़े किए गए थे। एक के बाद एक फ्रैंचाइजी द्वारा पिच को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। जिसके बाद अब इन सभी को बीसीसीआई द्वारा जवाब दिया गया है? क्या है आईपीएल 2025 की पिच की पूरी कंट्रोवर्सी की खबर,जानिए...
IPL 2025 की शुरुआत में ही उठे पिच पर सवाल
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/aot3CYnb9mRIIGqbGNyI.png)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत में ही पिच को लेकर सवाल किए जा रहे हैं। कई फ्रैंचाइजियों ने पिच को लेकर निराशा जताई है। पिछले साल की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से पिच को लेकर सवाल किया गया है। दरअसल, केकेआर के कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा था कि वो ईडन गार्डेंस पर स्पिन फ्रेंडली पिच देखना चाहते थे। जिसके बाद लखनऊ टीम के मेंटर जहीर खान ने पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद कहा कि शायद लखनऊ की पिच पंजाब के किसी क्यूरेटर ने तैयार की थी।
BCCI ने पिच कंट्रोवर्सी पर क्या कहा?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/VIGIuOuXFTdIBlzYfy2R.png)
आईपीएल (IPL 2025) टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के मेंटर जहीर खान द्वारा पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद पिच पर तंज कसा गया। जहीर ने कहा कि लगता है कि पिच किसी पंजाब के क्यूरेटर ने तैयार की है। जिसके बाद से पिच को लेकर मामला तूल पकड़ने लगा। बीसीसीआई द्वारा इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। लेकिन एक रिपोर्ट की मानें, तो बीसीसीआई का मानना है कि अब तक पिचें काफी अच्छी हैं।
हालांकि, कुछ फ्रेंचाइजियों ने गेंदबाजों के मुफीद पिचों की मांग की है। लेकिन यहां जरूरत है कि फ्रेंचाइजी व पिच क्यूरेटर के बीच इसको लेकर बेहतर बातचीत हो। अगर लखनऊ की बात करें, तो पिच की मूल प्रकृति को बदलने के लिए स्क्वायर को फिर से बिछाने की आवश्यकता है। जो स्वाभाविक रूप से धीमी प्रकृति की है। बीसीसीआई ने जो निर्देश दिए थे, उसके मुताबिक, टूर्नामेंट के दौरान खुद को बनाए रखने के लिए इस पर अच्छी घास होनी चाहिए। यही बात अन्य सभी स्थानों पर भी लागू होती है।
कैसा रहा अब तक का आईपीएल का सफर
वर्तमान में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 15 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स की टीम टॉप पर है। टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में जीत हासिल की है। इसके बाद अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स दूसरे स्थान पर है। लीग में तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और चौथे स्थान पर गुजरात टाइटंस है। वहीं, पांचवे पायदान पर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स है। इसके बाद 6वें स्थान पर मुंबई, 7वें स्थान पर लखनऊ (LSG), 8वें स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स, 9वें पायदान पर राजस्थान और 10वें स्थान पर लीग में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के बीच मुंबई इंडियंस से जुड़े क्विंटन डी कॉक, चार साल बाद MI में हुई अफ्रीकी खिलाड़ी की एंट्री