PBKS vs MI Prediction: पिच पर किसका बजेगा डंका, पॉवर प्ले में कौन लगेगा सबसे ज्यादा चौके छक्के, जानिए मैच से जुड़ा सबकुछ

Published - 25 May 2025, 02:53 PM | Updated - 25 May 2025, 03:02 PM

PBKS vs MI Prediction : पंजाब खिलाफ अपना दबदबा कायम रखेगी मुंबई या श्रेयस अय्यर दिखाएंगे कुछ करिश्मा, मैच से पहले जान ले हर छोड़ी-बड़ी जानकारी
PBKS vs MI Prediction : पंजाब खिलाफ अपना दबदबा कायम रखेगी मुंबई या श्रेयस अय्यर दिखाएंगे कुछ करिश्मा, मैच से पहले जान ले हर छोड़ी-बड़ी जानकारी

PBKS vs MI Prediction : आईपीएल का 69वें मैच में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच 26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमों का पहली बार आमना-सामना होने जा रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में किस टीम के हाथ जीत लगती है. आइए इस मैच (PBKS vs MI Prediction) से पहले जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी हार जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं.

PBKS vs MI Prediction: टॉस जीतकर क्या रहेगा सही ?

PBKS vs MI : टॉस जीतकर क्या रहेगा सही ?
PBKS vs MI : टॉस जीतकर क्या रहेगा सही ?

इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर की पूरी कोशिश होगी टॉस जीतों मैच जीतो. क्योंकि, इस मैदान पर बाद में बैटिंग करने वाली टीमों के अधिक कामयाबी मिली है. पिछले मैच में दिल्ली ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर टॉस जीता और दूसरी पारी में मैच पर कब्जा जमा लिया. वहीं इस मैच में जी भी टीम पहले बैटिंग करने का निर्णय लेती तो उसे एंडवांटेज मिल सकती है. इस मैदान पर दूसरी पारी में 200 रनों के लक्ष्या को चेज किया जा सकता है. दिल्ली ने पंजाब के खिलाफ 2008 रन बनाए थे.

पॉवरप्ले पर PBKS vs MI की रहेगी नजर

मुंबई और पंजाब (PBKS vs MI Prediction) के पास पॉवर हिटर बल्लेबाजों की भरमार है. ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कौन टीम बाजी मार सकती है. हालांकि, जो टीम प्लान के साथ उतरेगी और कमजोर गेंदबाजों को अपना सॉफ्ट टारगेट बनाएगी, उस टीम शुरूआती 6 ओवर्स में बढ़त बनाने का मौका मिल सकता है. क्योंकि, हार-जीत के लिए पॉवरप्ले के 6 ओवर्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं.

दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन

पंजाब किंग्स और मुंबई इडियंस (PBKS vs MI Prediction) की बात करे तो दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से दोनों टीमें टॉप-4 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. इस सीजन 13 मैचों में से दोनों टीमों के 8- 8 जीत मिली है. बता दें कि पंजाब को अपने पिछले मैच दिल्ली से हार मिली थी तो मुंबई ने दिल्ली को 49 रनों से हाकर टूर्नामेंट से बाहर करा दिया था.

PBKS vs MI Prediction: पिच पर किसका बजेगा डंका?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल पिच रहती है. यहां बॉल अच्छे ढंग से आती है और बॉड्री भी काफी भी काफी छोड़ी है. ऐसे में बल्लेबाजों को लिए चौके-छक्के लगाना काफी आसान हो जाता है. जबकि गेंदबाजो उनका मदद नहीं मिलता है. लेकिन, नई बॉल से तेज गेंदबाज विकेट हासिल कर सकते हैं. बता दें कि इस मैदान पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. पिछले मैच में 200 से अधिक रन बना जिसे दिल्ली की टीम ने आसानी चेज कर लिया था,

किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी ?

पंजाब किंग्स और मुंबई इडियंस (PBKS vs MI Prediction) का आईपीएल के इतिहास में 32 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें 15 पंजबा ने जीते हैं तो वहीं 17 मुकाबलों में मुंबई को कामयाबी मिली.आंकड़ों के हिसाब से मुंबई की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है.

PBKS vs MI Prediction: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

पंजाब किंग्स : प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह

मुंबई इंडियंस : रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा

यह भी पढ़े : Rohit Sharma के लिए आ रही एक और बुरी खबर, कोच गौतम गंभीर ने तीनों फॉर्मेट के सुझाए एक नाम

Tagged:

PBKS vs MI Prediction INDIAN PREMIER LEAGUE PBKS vs MI IPL 2025 Mumbai Indians PUNJAB KINGS