PBKS vs GT Highlights: 28 चौके, 7 छक्के, 143 रन बनाने में गुजरात के फूले हाथ-पांव, फिर तेवतिया के तेवर ने किया बचाव
PBKS vs GT Highlights: 28 चौके, 7 छक्के, 143 रन बनाने में गुजरात के फूले हाथ-पांव, फिर तेवतिया के तेवर ने किया बचाव

PBKS vs GT Highlights: रविवार 21 मार्च को डबल हेडर में दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 142 रनों का स्कोर खड़ा किया. पंजाब की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन प्रभसिमरन ने बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी ने मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया.

PBKS vs GT Highlights: पंजाब-142/10

1 से 6 ओवर|| 56/1

  • शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लबाज़ी की भूमिका में उतरे सैम करन ने पंजाब किंग्स को औसतन शरुआत दिलाई. लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके.
  • प्रभसिमरन सिंह 5.3 ओवर में मोहित शर्मा का शिकार बने. उन्होंने 21 गेंद में 35 रनों की पारी खेली.

7 से 15 ओवर|| 97/6

  • 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिली रुसो ने पंजाब का साथ छोड़ दिया. उन्होंने 7 गेंद में 9 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली.
  • कप्तान सैम करन भी खासा कमाल  नहीं कर सके और 7.5 ओवर में निऱाशजनक पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने 19 गेंद में 20 रन बनाए.
  • लियाम लिविंग्स्टोन भी इस मैच में खासा कमाव नहीं कर सके. उन्होंने 9 गेंद में 6 रन बनाए और नूर अहमद का शितार बने.
  • 11.4 ओवर में साई किशोर ने पंजाब को तीसरा झटका दिया. जितेश शर्मा 12 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
  • साई किशोर ने 13.5 ओवर में बड़ी मछली जाल में फंसाई. इस बार उन्होंने आशुतोष शर्मा को 3 रनों पर चलता किया.

15 से 20 ओवर|| 142/10

  • 12 गेंद में 8 रन बनाकर शशांक सिंह भी साई किशोर का 15.2 ओवर में शिकार बने.
  • हरप्रीत बरार ने इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 12 गेंद में 29 रन जोड़े. हालांकि साई किशोर ने उन्हें 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया.
  • मोहित शर्मा को पहली सफलता 19.2 ओवर में मिली, जब उन्होंने हर्षल पटेल को 0 रनों पर आउट किया.
  • पारी के आखिरी ओवर में साई सुदर्शन की शानदार फील्डिंग के कारण हरप्रीत सिंह 14 रनों पर रन आउट हुए.

PBKS vs GT Highlights:  गुजरात टाइटंस- 146/7

1 से 6 ओवर|| 44/1

  • 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को धीमी शरुआत मिली. टीम पहले पावर प्ले में 44 रन ही जोड़ पाई.
  • अर्शदीप सिंह ने जीटी को पहला झटका दिया. उन्होंने 3.4 ओवर में ऋद्धिमान साहा को 13 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई.

7 से 15 ओवर|| 101/4

  • लियाम लिविंग्स्टोन ने शुभमन गिल को 9.3 ओवर में आउट कर दिया. उन्होंने 29 गेंद में 35 रनों की पारी खेली.
  • 11.5 ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने अपना दूसरा शिकार बनाया. उन्होंने 6 गेंद में 4 रन बनाए.
  • साई सुदर्शन ने भी 14.4 ओवर में जीटी का साथ छोड़ दिया. उन्होंने 34 गेंद में 31 रनों की पारी खेली और सैम करन का शिकार बने.

15 से 20 ओवर||

  • 15.2 ओवर में अज़मतुल्लाह उमरजई 10 गेंद में 13 रनों की पारी खेली और हर्षल पटेल का शिकार बने.
  • 18.1 ओवर में शाहरुख खान 4 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए.
  • राशिद खान ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल का शिकार बने.

ये भी पढ़ें: RR के खिलाफ मैच से पहले MI टीम ने की बड़ी कार्रवाई, ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन