mumbai indians gave big punishment to ishan-kishan and arjun tendulkar ahead the match against RR

Ishan Kishan-Arjun Tendulkar: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का अगला मैच सोमवार, 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई माधोपुर स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है. दोनों टीमों के बीच यह सीजन का दूसरा मैच होगा. इससे पहले जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तो राजस्थान ने मुंबई को हराया था.

लेकिन, इस बार एमआई के पास राजस्थान के खिलाफ बदला लेने का मौका होगा. लेकिन, इससे पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा एक्शन लेते हुए अपनी टीम के दो खिलाड़ियों ईशान किशन और अर्जुन तेंदुलकर को बड़ी सजा सुनाई है. क्या मामला आइए डालते हैं इस पर एक नजर?

जानिए Ishan Kishan और Arjun Tendulkar को क्यों मिली सजा?

  • दरअसल, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बेहतर करने के लिए एक नियम बनाया है, जिसके तहत जो खिलाड़ी टीम मीटिंग में देर से पहुंचेगा, उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
  • उसे सुपरमैन की पोशाक पहनना पड़ेगा और उसी कॉस्टयूम में प्रैक्टिस मैदान तक पहुंचना पड़ेगा.
  • मुंबई के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बार इस ड्रेस में पहले भी नजर आ चुके हैं. उस दौरान भी वो लेट हुए थे.
  • लेकिन अब एक बार फिर उन्हें यह सजा भुगतनी पड़ रही है. लेकिन इस बार उनके साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी हैं.
  • जिन्हें मुंबई ने यह सजा सुनाई है. दोनों की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

यहां देखें तस्वीरें

सुपरमैन की वेशभूषा में नजर आए ईशान और अर्जुन

  • आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस राजस्थान के खिलाफ मैच खेलने के लिए शुक्रवार देर शाम जयपुर पहुंची.
  • इस दौरान ईशान किशन (Ishan Kishan) और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) सुपरहीरो ड्रेस में नजर आए.
  • दोनों खिलाड़ियों ने इस वजह से खूब सुर्खियां बटोरीं, ईशान और अर्जुन मीटिंग में देर से पहुंचे थे.
  • जिसकी वजह से उन दोनों को सजा मिली कि उन्हें सुपरहीरो ड्रेस पहनकर जयपुर जाना पड़ा.
  • दोनों ने सुपरहीरो की वेशभूषा में खूब सुर्खियां बटोरीं.

दोनों खिलाड़ियों अब तक ऐसे रहा है प्रदर्शन

  • अगर ईशान किशन (Ishan Kishan ) और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के प्रदर्शन की बात करें तो विकेटकीपर  बल्लेबाज को अब तक सभी मैचों में खेलने का मौका मिला है.
  • जबकि अर्जुन ने मौजूदा सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. किशन ने 7 मैच में 27 की औसत और 172 की स्ट्राइक रेट से 192 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है.
  • अगर मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करें तो अब तक मुंबई इंडियंस ने केवल तीन मैच जीते हैं.
  • तीन मैच जीतकर मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर है. मुंबई को राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करनी होगी.

ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक ने T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर दिया सनसनीखेज बयान, बोले – “मैं तैयार हूं लेकिन…”