New Update
RR vs PBKS: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच 15 अप्रैल को गुवाहटी में खेला जाएगा. पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर चुकी है. जबकि राजस्थान की टीम के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला है. संजू की पूरी कोशिश होगी कि पंजाब को धूल चटाकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की जाए. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि सैम कुर्रन आरआर के खिलाफ किस एकादाश के साथ मैदान पर उतर सकते हैं!
RR vs PBKS: धवन की वापसी पर सस्पेंस बरकरार
- पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधें की चोट की वजह से मैदान से बाहर चल रहे हैं. उनके चाहने वाले गब्बर की वापसी कर बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. धवन की रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
- 4 मई को धवन की इंजरी पर अपडेट सामने आया था. जिसमें फिल्डिंग कोच ने कहा था कि उन पर करीब से निगाहें बनी हुई है. वह आखिरी मैंचों में वापसी कर सकते हैं. लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ उनकी वापकी के लेकर सस्पेंस बरकरार है. वह खेलेंगे या नहीं?
ओपनिंग में जोड़ी में नहीं होगा कोई बदलवा!
- पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कुर्रन राजस्थान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले (RR vs PBKS) में कोई परिवर्तन नहीं करना चाहेंगे. इस मैच में जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह को पारी की शुरूआत करते देखा जा सकता है.
- हालांकि, पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ प्रभसिमरन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 4 गेंदों में 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. जबकि जॉनी बेयरस्ट्रो ने कुल 27 रन की पारी खेली. ऐसे में इस फैंस को दोनों सलामी बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
RR vs PBKS: मध्यक्रम को लेनी होगी जिम्मेदारी
- पंजाब किंग्स का मध्यक्रम इस सीजन बड़ी कमजोरी बन कर सामने आया है.धवन के बाहर होने से पारी शुरूआत ठीक ठाक नहीं मिल पा रही है. जिसकी वजह से मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रेशन नहीं झेल पाते और ताश के पत्तों की तरह बिखर जाते हैं. पिछले मैच में आशुतोष शर्मा 8, लियाम लिविंगस्टोन रन पर आउट हो गए.
- हालांकि, अच्छी लय में दिख रहे शशांक की ने कुछ अच्छी पारी खेली है. लेकिन, आरसीबी के खिलाफ उनसे उम्मीदें थी तो वह 37 रन पर निपट गए. इन सभी बल्लेबाजों को मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी लेगी होगी. तब जाकर पंजाब की टीम जास्थान को हरा सकती है.
गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी
- पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) की गेंदबाजी को अपने बॉलिंग में सुधार करना होगा. ऐसा नहीं कि उस टीम में गेंदबाजों की कमी हो. पंजाब के पास तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान सैम कुर्रन, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेले जैसे नामचिन गेंदबाज है.
- लेकिन, इस बार काफी महंगे साबित हुए हैं. कप्तान ने पिछले मैच में RCB के खिलाफ 4 ओवरों में 50 रन लुटा दिए. राहुल चाहर 15.70 की इकॉनॉमी से 3 ओवर में 37 रन दिए.
पंजाब की संभावित प्लेइंग-XI: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, सैम कुर्रन (कप्तान), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा.
यह भी पढ़े: 27 मई को संन्यास का ऐलान करंगे टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी! तीनों भारत को जिता चुके हैं ICC ट्रॉफी