PBKS vs GT: शिखर धवन की होगी वापसी या सैम करन ही संभालेंगे कप्तानी, GT के खिलाफ ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग-XI
PBKS vs GT: शिखर धवन की होगी वापसी या सैम करन ही संभालेंगे कप्तानी, GT के खिलाफ ऐसी हो सकती है पंजाब की प्लेइंग-XI

PBKS vs GT : आईपीएल 2024 में मैच नंबर 37 पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच रविवार 21 अप्रैल को खेला जाएगा. अब तक खेले गए 7 मैच में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन खराब रहा है. टीम ने केवल 2 मैच को अपने नाम किया है,जबकि 5 मुकाबले में किंग्स को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पंजाब सीजन का 8वां मुकाबला जीटी के खिलाफ खेलेगी. अपनी तीसरी जीत की तलाश में पंजाब जीटी के खिलाफ इन धुरंधरों को मौका दे सकती है.

PBKS vs GT: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • पिछले कुछ मुकाबले से शिखर धवन पंजाब के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं हो रहे हैं. वे इंजरी का शिकार थे. हालांकि जीटी के खिलाफ उनकी वापसी हो सकती है.
  • ऐसे में वे कप्तानी के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका भी निभा सकते हैं. उनका साथ प्रभसिमरन सिंह दे सकते हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह छोटी-छोटी पारियां खेलकर पंजाब के लिए अहम योगदान दे रहे हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में उन्होंने 0 रन बनाए थे.

 PBKS vs GT :इन बल्लेबाज़ों को मध्यक्रम में मौका

  • तीसरे नंबर पर सैम करन को मौका दिया जा सकता है. जीटी के खिलाफ सैम की बल्लेबाज़ी विभाग में भी अहम भूमिका रहने वाली है. इसके अलावा नंबर 4 पर लियाम लिविंगस्टोन को मौका दिया जा सकता है.
  •   उनके अलावा नंबर 5 पर शशांक सिंह, जो इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मुकाबले में भी शशांक ने एमआई के खिलाफ 25 गेंद में 41 रनों की पारी खेली थी.
  • नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है. जितेश ने पिछले मैच में 9 गेंद में 9 रन बनाए थे. वहीं नंबर 8 पर आशुतोष शर्मा मोर्चा संभाल सकते हैं.
  • आशुतोष ने पिछले मुकाबले में 28 गेंद में 61 रन बनाए थे. वे हर मैच में पंजाब के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

 PBKS vs GT: गेंदबाज़ी विभाग में रबाडा और अर्शदीप

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा लियाम लिविंगस्टोन और हरप्रीत बरार के कंधो पर हो सकता है. दोनों ने पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाज़ी की थी.
  • वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा अर्शदीप सिंह कगिसो रबाडा  और सैम करन के कंधो पर होने वाला है. इसके अलावा हर्षल पटेल भी गेंदबाज़ी युनिटा का अहम हिस्सा होंगे, जिन्होंने पिछले मुकाबले में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया था.
  • वहीं सैम करन भी अपनी गेंदबाज़ी से विरधी टीम को परेशान करेंगे. उन्हें भी एमआई के खिलाफ 2 सफलता मिली थी.

जीटी के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन कप्तान, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन , जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले घातक फॉर्म में लौटा ये ऑलराउंडर, ना चाहकर भी अगरकर अब देंगे टीम इंडिया में मौका