"विराट को बनाओ ओपनर, रोहित को नंबर 3 पर...” टी20 विश्व कप 2024 से पहले इस दिग्गज ने दी सलाह

Published - 03 May 2024, 05:08 PM

Ajay Jadeja believes that Virat kohli should open and Rohit Sharma should bat at number 3 in the T20...

T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज़ 2 जून से होने जा रहा है, जिसकी मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए कर रहे हैं. 30 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान किया गया है, जिसमे कई युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर है. हालांकि मेगा इवेंट से पहले भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने भारतीय टीम को सलाह दी है और बताया कि विराट को ओपन करना चाहिए, जबकि रोहित को नंबर 3 पर खेलना चाहिए,

T20 World Cup 2024 से पहले बड़ी सलाह

  • भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का मानना है कि "विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में विराट कोहली को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलना चाहिए, जबकि रोहित शर्मा को नंबर 3 पर खेलना चाहिए.
  • रोहित के दिमाग में बतौर कप्तान बहुत कुछ चल रहा होगा. ऐसे में उसे नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने पर थोड़ा समय मिल जाएगा.
  • विराट कोहली के टीम में होने से निरंतरता मिलेगी. वह टॉप ऑर्डर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ है और पावर प्ले में उसे जमने का मौका मिलेगा".

हार्दिक पंड्या का किया समर्थन

  • हार्दिक पंड्या खराब फॉर्म में जूझ रहे हैं. अब तक खेले गए 10 आईपीएल मैच में उनकी ओर से एक भी बड़ी पारी देखनो को नहीं मिली. हालांकि अजय जडेजा ने अपनी बात-चीत के दौरान पंड्या का बचाव किया. उन्होंने कहा
  • "वे कई कारणों से सुर्खियों में हैं. वह खास खिलाड़ी है और भारत में इस तरह के ऑलराउंडर कम ही मिलते हैं. चयन फॉर्म के आधार पर नहीं किया गया.
  • यह इस पर निर्भर है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. आपके पास टीम में स्थापित खिलाड़ी हैं. अब देखना यह है कि रोहित क्या सोचते हैं."

विराट कोहली सोने के समान- अगरकर

  • टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)के लिए विराट कोहली की सेलेक्शन पर संशय बना हुआ था. मीडिया में विराट की धीमी स्ट्राइक रेट के बारे में बात की जा रही थी.
  • लेकिन अगरकर का मानना है कि विराट का टीम इंडिया में होना सोने के समान जैसा है. उनका अनुभव टीम के बहुत काम आएगा. बता दें कि विराट आईपीएल 2024 के 10 मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज़ 500 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें: रिंकू-गिल और केएल राहुल अब भी T20 World Cup 2024 स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल! बस करना होगा ये काम

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024 ajay jadeja