LSG vs PBKS: लखनऊ के गेंदबाजों पर धावा बोलने को तैयार पंजाब, अबकी बार 300 पार! ये प्लेइंग-XI करेगी बेड़ा पार

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का शानदार आगाज किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 11 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। वहीं, अब अगले मुकाबले में पंजाब का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
LSG vs PBKS (1)

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का शानदार आगाज किया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 11 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की। वहीं, अब अगले मुकाबले में पंजाब का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा, जिसके लिए दोनों टीमें एकाना क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेगी। श्रेयस अय्यर एंड कंपनी इस मैच को अपने नाम कर जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस LSG vs PBKS मुकाबले के लिए पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

ये खूंखार बल्लेबाज करेगा पारी का आगाज 

shreyas iyer

24 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के लिए ओपनिंग करना लगभग तय है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने तूफ़ानी पारी खेल टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी। 204 के स्ट्राइक रेट से वह 23 गेंदों में 47 रन बना पाए थे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह आ सकते हैं। पिछले मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था। उनके बल्ले से आठ गेंदों में पांच रन निकले। लिहाजा, अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेल वह वापसी करने की कोशिश करेंगे। 

इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका 

LSG vs PBKS मैच में पंजाब किंग्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। 42 गेंदों पर 97 रन की आतिशी पारी खेल उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खूब धमाल मचाया था। उनकी इस पारी की बदौलत पंजाब जीत हासिल करने में कामयाब रही। चौथे नंबर पर अज़मतुल्लाह उमरज़ई उतर सकते हैं। पिछले मैच के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद वह इस भिड़ंत में प्रभावशाली पारी खेलने की कोशिश करेंगे। अहमदाबाद में गोल्डन डक आउट होने वाले ग्लेन मैक्सवेल पांचवें नंबर पर आ सकते हैं। फिनिशर की भूमिका मार्कश स्टॉइनिस और शशांक सिंह निभाएंगे। 

ऐसा हो सकता है गेंदबाजी विभाग 

आखिरी में बात की जाए पंजाब किंग्स के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, विजयकुमार वैशाक और युज़वेंद्र चहल नजर आएंगे। इनके अलावा अज़मतुल्लाह उमरज़ई , ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टॉइनिस के कंधो पर भी गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्शदीप सिंह और विजयकुमार वैशाक ही टीम के लिए किफायती गेंदबाजी कर सके थे। जबकि अन्य गेंदबाजों की जमकर कुटाई हुई और उनका 11 से भी ज्यादा का इकॉनमी रेट रहा। 

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉइनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, युज़वेंद्र चहल। 

इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैशाक 

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: CSK के खिलाफ रियान पराग ने कर दिया बड़ा जुर्म, जीत के बाद भी मिली भारी सजा, BCCI ने लिया एक्शन

यह भी पढ़ें: 2 शर्मनाक हार के बाद मुंबई इंडियंस के लिए आई खुशखबरी, टीम में होने जा रही है इस 31 साल के खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

LSG vs PBKS IPL 2025 shreyas iyer Priyansh Arya