New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/31/gQ4Mn6ep74MOhXBrC3C2.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में अपना तीसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने जा रही है। यह मैच सोमवार 31 मार्च को वानखेड़े के मैदान पर खेला जाने वाला है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली यह टीम अपने पिछले दो मैच हारकर आ रही है। ऐसे में मुंबई केकेआर के खिलाफ अपना पहला मैच जीतना चाहेगी। अब इस मैच से पहले पांच बार की चैंपियन को बड़ी खुशखबरी मिली है। क्योंकि टीम का एक खतरनाक खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो गया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
दरअसल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना अब तक दो मैच खेले हैं। क्योंकि स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ में चोट लगने के कारण वह क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। चोट के कारण वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर फॉर एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। उनकी फिटनेस पर अब तक कोई अपडेट नहीं है। यही कारण है कि वह आईपीएल 2025 में अभी तक नहीं दिखे हैं। लेकिन जहां मुंबई अपने खराब प्रदर्शन से गुजर रही है। इसी बीच बुमराह का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर पलटन का दिल खुश हो जाएगा।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह नेट्स में जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं। इस दौरान वह बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। साथ ही वह अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बुमराह ने गेंदबाजी करते हुए क्लीन बोल्ड किया है। पूरा वीडियो नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है। ऐसे में अगर बुमराह फिट होकर मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) में वापसी करते हैं तो यह टीम निश्चित तौर पर काफी खुश होगी। क्योंकि बुमराह के चार ओवर में रन बनाना काफी मुश्किल है।
यहां देखें वीडियो
JASPRIT BUMRAH BOWLING AT THE NCA. 🐐🔥pic.twitter.com/6kP2NBYWec
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2025
जसप्रीत बुमराह के मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में शामिल होने से गेंदबाजी और मजबूत होगी। गौर हो कि गुजरात के खिलाफ मैच में मुंबई की गेंदबाजी बहुत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने गेंदबाजी में काफी रन लुटाए थे। ऐसे में बुमराह के आने के बाद टीम में यह कमी दूर हो सकती है।
ये भी पढ़िए: 'जस्सी का न होना हमारे लिए मुश्किल....', जसप्रीत बुमराह IPL 2025 से हुए बाहर, महेला जयवर्धने दिया बड़ा अपडेट