पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से पैट कमिंस को लगी मिर्ची, ऑस्ट्रेलिया में बैठे-बैठे सुनाई खरी खोटी, बताया कैसे जीता मैच

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद से ही लगातार सुर्खियों में लोगों की बयानबाजी छाई हुई है। अब इस लिस्ट में पैट कमिंस (Pat Cummins) का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने भारत के खिलाफ कुछ ऐसा कह दिया है....

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
Pat Cummins was shocked by India victory against Pakistan he scolded while sitting in Australia told how team india won the match

Pat Cummins: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड फॉर्मेट में खेली जा रही है। क्योंकि भारत ने टूर्नामेंट खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। यहि कारण है कि इस टूर्नामेंट में भारत के मैच दुबई में हो रहे हैं, जबकि अन्य टीमों के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं, इसलिए इस पर कई लोगों ने अलग-अलग राय जाहिर की है। अब जब भारत ने पाकिस्तान को शर्मनाक शिकस्त दी तो इसके बाद बयानबाजी का दौर जारी हो गया है। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय टीम के खिलाफ कुछ ऐसा कह दिया है जो फैंस ही नहीं बल्कि बीसीसीआई को भी रास नहीं आने वाला है।

Pat Cummins ने भारत के खिलाफ उगला जहर

Afghanistan cricket team ranked 10th in T20 called the Australia team captained by Pat Cummins cowards

पैट कमिंस (Pat Cummins) टखने की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के दौरान लगी थी। फिलहाल वे इससे उबर रहे हैं। इसलिए उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की अगुआई कर रहे हैं। कमिंस के अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं। मिशेल मार्श भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में हम इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ नए चेहरे खेलते हुए देख रहे हैं। इसी बीच उन्होंने भारत के खिलाफ बड़ा बयान दिया है। उनका मानना ​​है कि एक ही मैदान पर मैच होने का फायदा टीम इंडिया को मिल रहा है।

"भारत को बड़ा फायदा मिल रहा है"- कमिंस

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद ही पैट कमिंस (Pat Cummins) ने निशाना साधा है। उससे पहले उन्होंने किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं की थी इसलिए उनके बयान से पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत से जोड़कर देखा जा रहा है, जो शायद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को भी राहत नहीं पहुंचा पाई। उन्होंने इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"भारत को एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिल रहा है। उनकी टीम पहले से ही काफी मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक ही जगह पर खेलने का साफ फायदा भी मिल रहा है।"

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का बयान वायरल होने के बाद उन्होंने अपने बयान पर सफाई पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "मैंने निश्चित रूप से ऐसा नहीं कहा।" इस बीच, कमिंस की सफाई के बाद कोट क्रिकेट ने अपना बयान पोस्ट हटा लिया है।

भारत का सेमीफाइनल मैच दुबई में होगा

गौरतलब है कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक दो मैच खेले हैं। पहला बांग्लादेश के खिलाफ और दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ, इन दोनों ही मैचों में उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की है। अब भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है, जो 2 मार्च को होगा। यह मैच भी दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के बाद भारत का सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा।

ये भी पढ़िए: पाकिस्तान की भारत के खिलाफ हार का अब पाक महिला खिलाड़ी ने भी बनाया मजाक, बयान सुन मोहम्मद रिजवान को लगेगी मिर्ची

team india pat cummins IND vs PAK Champions trophy 2025