पाकिस्तान की भारत के खिलाफ हार का अब पाक महिला खिलाड़ी ने भी बनाया मजाक, बयान सुन मोहम्मद रिजवान को लगेगी मिर्ची

Mohammad Rizwan: टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पड़ोसी टीम की आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान टीम की महिला क्रिकेटर ने भी पुरूष टीम की आलोचना की है। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे सुन मोहम्मद रिजवान को भी मिर्ची लग जाएगाी...।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  MS Dhoni , Younis Khan ,  pakistan team , sana mir , Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल ग्राउंड पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस शर्मनाक हार के बाद मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारत से पहले मेजबान न्यूजीलैंड से अपने घर में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पड़ोसी टीम की आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में पूर्व पाक महिला कप्तान सना मीर का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने ऐसा बयान दिया है जिसे सुन मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को भी मिर्ची लग जाएगी...।

महिला क्रिकेटर ने भी पाकिस्तान टीम पर उठाए सवाल

pakistan team

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर (Sana Mir) ने चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान टीम के जल्दी बाहर होने पर काफी गुस्सा जताया है और सार्वजनिक तौर पर इसकी आलोचना भी की है। उन्होंने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी और यूनिस खान जैसे करिश्माई कप्तान भी इस पाकिस्तानी टीम की किस्मत नहीं बदल सकते। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ अपने पहले दो मैच गंवा दिए और चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो गया। जाहिर तौर पर सना मीर का ये बयान मौजूदा कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को भी रास नहीं आएगा।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा आरोप

सना मीर ने पाकिस्तान क्रिकेट सिस्टम की खामियों को उजागर किया। साथ ही उन्होंने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी वाली टीम के शर्मनाक तरीके से टूर्नामेंट से बाहर होने वाले मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सना मीर (Sana Mir) ने कहा,

"चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए पाकिस्तान के 15 खिलाड़ियों को देखते हुए, भले ही आप महेंद्र सिंह धोनी या (पूर्व पाकिस्तानी कप्तान) यूनिस खान को कमान सौंप दें, कुछ नहीं होगा क्योंकि टीम का चयन खेल की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर नहीं किया गया है।"

पाकिस्तान की चौतरफा आलोचना

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम भारत से छह विकेट से हारने के बाद लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। 39 वर्षीय क्रिकेटर और कमेंटेटर सना(Sana Mir)  ने कहा,

"मुझे मेरे दोस्त का मैसेज आया। फिर मैंने मैच देखना शुरू किया। तब भारत के 100 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे। मुझे समझ आ गया था कि मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल चुका है। इसलिए मैंने कहा कि जब टीम की घोषणा हुई, तब पाकिस्तान आधा टूर्नामेंट हार चुका था।"

सिर्फ एक रिस्ट स्पिनर को मौका देने पर बोली कप्तान

पूर्व पाकिस्तानी महिला कप्तान सना (Sana Mir) ने कम स्पिनरों को मौका देने के फैसले पर पीसीबी की आलोचना की। उनका मानना ​​था कि अगर टीम को दुबई में मैच खेलने की जानकारी थी, तो फिर सिर्फ एक स्पिनर को मौका क्यों दिया गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम में सिर्फ एक ही रिस्ट स्पिनर है। दुबई की पिच पर स्पिनर ज्यादा कारगर होता है।

ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रातों-रात होगी इस डेंजरस भारतीय खिलाड़ी की एंट्री, टीम में जगह लेने की कर ली है पूरी तैयारी

Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwan IND vs PAK