LSG से जीतकर पैट कमिंस ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय, अभिषेक शर्मा को किया नजरअंदाज

Published - 19 May 2025, 11:28 PM | Updated - 20 May 2025, 12:06 AM

Pat Cummins 3

सोमवार को लखनऊ में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग की 18वें सीजन के 61वें मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेटों से पटखनी दी। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वजपायी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-साना हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में 205 रन बनाए। इसके जवाब में एसआरएच ने स्कोरबोर्ड पर 206 रन लगाकर मैच अपने नाम किया। तो आइए जानते हैं कि टीम की इस जीत पर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) का क्या कहना है?

Pat Cummins ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट!

Pat Cummins 4

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मिली जीत के बाद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 24 वर्षीय गेंदबाज ईशान मलिंगा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने बताया कि,

"ईशान मलिंगा एक टीम के रूप में हमारे लिए बहुत बढ़िया खिलाड़ी हैं। वह टीम के लिए किसी ऐसेट से कम नहीं हैं। जिस तरह से वह योजनाओं पर खरे उतरते हैं वो शानदार है। कई बार, जब वे अपने सर्वश्रेष्ठ पर होते हैं, तो ऐसा नहीं लगता कि वे [क्लासेन और कामिंडु] बहुत ज़्यादा जोखिम ले रहे हैं।"

IPL 2026 के लिए Pat Cummins ने भरी हुंकार

पैट कमिंस ने बात को आगे बढ़ाते कहा कि अंतिम मुकाबलों की जीत से अगले साल के लिए काफी आत्मविश्वास मिलता है। कप्तान ने दावा किया कि,

"हमने अपनी अपेक्षा से कुछ ज़्यादा रन दिए, यह एक अच्छा विकेट है लेकिन हम लक्ष्य का पीछा करने को लेकर आश्वस्त थे।हम जानते हैं कि जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हैं तो हम एक अच्छी टीम हैं। सीखने के लिए कुछ सबक हैं। अगले साल हम शानदार वापसी करना चाहेंगे। जीत से अगले साल के लिए काफी आत्मविश्वास मिलता है।"

ऐसा रहा मैच का हाल

LSG vs SRH मैच की बात की जाए तो टॉस जीतकर कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने गेंदबाजी का चयन किया, जिसके पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात विकेट खोकर 20 ओवरों में 205 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 65 रन, एडन मार्करम ने 61 रन और निकोलस पूरन ने 45 रन का योगदान दिया।

इस दौरान हैदराबाद के लिए ईशान मलिंगा ने चार ओवरों में दो विकेट झटकी। जवाब में अभिषेक शर्मा ने तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल एसआरएच की जीत की नींव रख दी। उन्होंने 295 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 61th LSG vs SRH मैच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table अपडेट

Tagged:

pat cummins IPL 2025 LSG vs SRH
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.