रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को पूरे 17 साल हो गए हैं. अभी तक इस टीम का IPL में खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है. क्या 18वें सीजन में आरसीबी अपने इस ख्बाव को पूरा कर पाएगी. लेकिन, उससे पहले फ्रेंचाइजी की नजर रिटेंशन लिस्ट पर होगी. मेगा ऑक्शन से पहले टीम की पूरी कोशिश होगी कि अपने मुख्य खिलाड़ियों रिटेन किया जाए. लेकिन, लिस्ट जारी करने से पहले RCB का हिस्सा रहे पूर्व खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा कर दिया. फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को रिटेंशन कर सकती है.
IPL 2025 में RCB ने इन 2 प्लेयर्स को करेगी रिटेन!
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बदली-बदली सी नजर आ सकती है. क्योंकि, मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी अधिकतम 5 प्लेयर्स को ही रिटेन कर सकती है. ऐसे में आरसीबी को बड़ी नीलामी में दोबारा से नई टीम का गठन करना है.
लेकिन, उससे पहले बड़ा सवाल ये है कि फ्रेंचाइजी किन प्लेयर्स को रिटेन करेगी. वहीं साल 2014 में RCB का हिस्सा रहे पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने जिसो टीवी पर बातचीत करते हुए अपनी राय साझा की है. उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आरसीबी विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को रिटेन कर सकती है. जबकि RTM के जरिए अपने प्लेयर्स हासिल करना चाहेगी.
फ्रेंचाइजी की इन खिलाड़ियों पर भी रहेगी नजर
RCB की रिटेंशन लिस्ट में विराट कोहली और मोहम्मद सिराज टॉप पर हो गए. इनके अलावा तीन खिलाड़ी और कौन से हो सकते हैं? रिपोर्ट की माने तो रजत पाटीदार और कप्तान फाफ डुप्लेसिस को रिटेन करने के बारे में प्यान कर सकती है. जबकि अनकैप्ड प्लेयर के रूप में अनुज रावत बेस्ट चॉइज होंगे. टीम की कोशिश करेगी कि 120 करोड़ के पर्स में अच्छी और मजबूत टीम बनाई जा सके.
इस साल दिसंबर में हो सकता है मैगा ऑक्शन
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरू होने में अभी कुछ महीनों का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले फैंस की मेगा ऑक्शन पर नजर बनीं हुई है. क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए उस्ताहित है कि उनके पसंदीदी खिलाड़ी कितने करोड़ में बिकते हैं और कौन सी टीम उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. वहीं रिपोर्ट की माने तो इस साल दिसंबर में विदेश में नीलामी का आयोजन आयोजित किया जा सकता है. फिलहाल ऑक्शन की डेट को लेकर ऑफिशियली बयान सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़े: नंबर-5 के बल्लेबाज को ओपनर बनाएंगे गौतम गंभीर, IND vs BAN टी20 सीरीज में होने वाला है कमाल