विराट कोहली का शतक रोकने के लिए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने चली थी गंदी चाल, किसी भी हाल में नहीं होने देना चाहता था 'किंग' की सेंचुरी
Published - 24 Feb 2025, 05:59 AM

Table of Contents
Virat Kohli: पाकिस्तान की भारत से भिड़ंत हो और उसके खिलाफ साजिश न रचे, यह तो संभव नहीं है। जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर चालें चलते नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ 23 फरवरी को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में देखने को मिला। विराट कोहली (Virat Kohli) को शतक बनाने से रोकने के लिए पाकिस्तान टीम के एक खिलाड़ी ने गंदी चाल चली और नीचता की सारी हदें पार कर दीं। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला….?
विराट कोहली की सेंचुरी पूरी नहीं होने देना चाहती थी पाकिस्तान टीम
रविवार को दुबई में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने गेंदबाजों की धुनाई कर तूफ़ानी शतकीय पारी खेली। हालांकि, इस दौरान वह पाकिस्तान टीम की गंदी रणनीति का भी शिकार हो गए। 'किंग कोहली' को शतक पूरा करने से रोकने के लिए एक खिलाड़ी ने घिनौनी हरकत की और एक बार फिर खेल की भावनाओं की धज्जियां उड़ा दी।
पाकिस्तान की साजिश का हुआ पर्दा फाश
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। 31 रन के स्कोर पर ही भारत ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया था। इसके बाद उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए रन टीम इंडिया को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। लेकिन इस बीच भारतीय प्रशंसकों ने दावा किया कि कप्तान मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने जानबूझकर अतिरिक्त रन दे दिए ताकि विराट कोहली शतक न बना सकें।
जानबूझकर लुटाए अतिरिक्त रन
दरअसल, हुआ ये कि टीम इंडिया की पारी के 42वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) गेंदबाजी के लिए आए। पहली और दूसरी गेंद पर भारत को 1-1 रन मिले। इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद वाइड डाली और तीन रन लुटाए। अगली गेंद भी वाइड रही, जिस पर भारतीय दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। इस ओवर में शाहीन शाह अफरीदी की तीन वाइड गेंद देखने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का शतक रोकने के लिए जानबूझकर ऐसी हरकत की। इसकी वजह से उन्हें अपनी काफी ज़िल्लत का भी सामना कर पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, ये खिलाड़ी है पाकिस्तान का असली सिरदर्द, हर बार पड़ोसियों को देता है गहरा जख्म
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को लगी बुरी नजर, 1-2 नहीं बल्कि एक साथ इतने भारतीय खिलाड़ी हुए चोटिल
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर