विराट कोहली नहीं, ये खिलाड़ी है पाकिस्तान का असली सिरदर्द, हर बार पड़ोसियों को देता है गहरा जख्म

कभी बल्ले से तो कभी गेंद से इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों में भी इस खिलाड़ी ने हरी जर्सी वाली टीम को को परेशान किया  है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हैं

author-image
Nishant Kumar
New Update
   Virat Kohli ,  Hardik Pandya, india vs  Pakistan , ind vs pak

Hardik Pandya: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में विराट कोहली को पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बताया जाता है। क्योंकि इस हरे रंग की टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहता है। लेकिन कोहली से भी बड़ा एक और खिलाड़ी है, जो हमेशा से पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बना हुआ है। कभी बल्ले से तो कभी गेंद से इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में भी इस खिलाड़ी ने हरी जर्सी वाली टीम को को परेशान किया  है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं

Hardik Pandya पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द  

Deepak Chahar & Hardik Pandya

दरअसल, दुबई में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा है। लेकिन उनके इस फैसले को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। क्योंकि खबर लिखे जाने तक उन्होंने सिर्फ 8 ओवर ही गेंदबाजी की है। इन 8 ओवरों में उन्होंने 3 की कंजूसी भरी इकॉनमी से सिर्फ 31 रन दिए हैं और 2 अहम विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के बड़े बल्लेबाज बाबर आजम और अर्धशतक बनाकर खेल रहे सऊद शकील को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

कभी गेंद से तो कभी बल्ले से किया परेशान

आपको बता दें कि इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने इससे पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। टी20 फॉर्मेट हो या वनडे फॉर्मेट, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा तूफानी खेल दिखाया है। मालूम हो कि पिछले साल उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। उससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे। एशिया कप 2023 में उन्होंने लीग मैच में बल्ले से 80 रन बनाए थे। यानी सीधे शब्दों में कहें तो अगर किसी एक भारतीय खिलाड़ी ने हाल के दिनों में पाकिस्तान को सबसे ज्यादा परेशान किया है। तो वो कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं। 

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ  ऐसा प्रदर्शन किया

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना कितना पसंद है इसका अंदाजा आप उस टीम के खिलाफ अब तक खेले गए वनडे के आंकड़ों से लगा सकते हैं। हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 पारियों में करीब 70 (69.66) की औसत से 209 रन बनाए हैं। इस दौरान हार्दिक ने 11 छक्के और 13 चौके लगाए। इसके अलावा उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के 8 विकेट भी चटकाए हैं।

ये भी पढ़िए: चैंपियंस ट्रॉफी के साथ अब हर हाल में खत्म हो जाएगा इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, तोड़ चुका है रोहित शर्मा का भरोसा

 

Virat Kohli hardik pandya india vs pakistan IND vs PAK