Operation Sindoor के समय POK में मौजूद थे इस खिलाड़ी के माता-पिता, एक घंटे की दूरी पर हुआ हमला, ऐसे बची जान

Published - 19 May 2025, 06:39 PM

Operation Sindoor

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही युद्ध की स्थिति सामान्य होती जा रही है, लेकिन 22 अप्रैल की उस घटना को आज तक भारतवासी भूल नहीं पाए हैं। 7 मई को भारतीय सेना ने आतंकवादियों के इस कार्यतापूर्ण हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया और ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। जिसके बौखलाकर पाकिस्तान ने आतंकियों का बदला लेने के लिए भारत के कई शहरों पर हमला बोल दिया, जिसके चलते भारत में खेली जा रही आईपीएल 2025 को भी एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था और सभी विदेशी खिलाड़ियों को स्वदेश लौटने को कहा गया था। अब इसी बीच एक खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि जब भारतीय सेना पाकिस्तान (Operation Sindoor) को करारा जवाब दे रही थी उस समय उनके माता-पिता पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद थे।

Operation Sindoor के समय POK में मौजूद थे खिलाड़ी के माता-पिता

Operation Sindoor

जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) में आंतकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाना शुरू किया था उस समय आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे मोईन अली के माता-पिता POK में मौजूद थे। पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने बर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में कहा कि

''उस समय मेरे माता-पिता पाकिस्तान के (अवैध कब्जे वाले) कश्मीर (POK) में मौजूद थे। जहां पर स्ट्राइक (Operation Sindoor) की गई थी। वह वहां से सिर्फ एक घंटे की दूरी पर मौजूद थे। या फिर शायद उससे भी कम या ज्यादा। हालांकि, जब यह पूरा वाक्या हुआ तभी उनके माता-पिता उसी दिन फ्लाइट लेकर वापस लौट गए और मैं खुश था कि वह सुरक्षित बाहर निकले में सफल रहे। यह काफी क्रेजी था।''

मुझे आईपीएल की परवाह नहीं है- मोईन

पाकिस्तानी मूल के पूर्व इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने इस दौरान कहा कि आयोजकों और फ्रेंचाइजी ने इस दौरान उनकी अच्छी तरह से देखभाल की थी, जिसकी वह खूब सराहना करते हैं। इस मुश्किल समय में उन्होंने हमारी काफी मदद भी की थी। जबकि मोईन ने पॉडकास्ट में यह भी कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं उस दिन बिल्कुल भी ठीक महसूस नहीं कर रहा था।

मैं बहुत बिमार था, ऐसा लग रहा था कि जैसे मुझे कोई वायरल या कुछ और हो गया हो। मैं बस यह सुनिश्चित कर रहा था कि जब मैं वहां से बाहर निकलूं तो पर्याप्त फिट रहूं। इस दौरान मोईन ने यह भी कहा कि मैं उन लोगों में से एक हूं जिनको यह बिल्कुल भी परवाह नहीं है कि हम आईपीएल या पीएसएल में क्यों नहीं खेल रहे हैं। सबसे जरूरी बात यह है कि हम सुरक्षित रहें।

मोईन ने वापस आने से किया मना

मोईन अली इंडियन प्रीमियर लीग 2025 स्थगित होने के बाद वापस इंग्लैंड लौट गए थे। लेकिन हालात सुधरने के बावजूद उन्होंने वापस भारत आने से साफ इनकार कर दिया था। मोईन के अचानक इस तरह से मना करने की वजह से फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा था। हालांकि, मोईन ने वापस नहीं आने का कारण व्यक्तिगत बताया था, लेकिन अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि मोईन अपने माता-पिता के साथ कुछ समय बिताना चाह रहे हों, जिसके चलते उन्होंने भारत में बचे हुए मुकाबले खेलने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ कुछ ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, टीम में कीवी खिलाड़ी की एंट्री

ये भी पढ़ें- CSK vs RR: एक बार फिर दिल्ली में होगी रनों की बरसात, या बारिश करेगी खेल खराब, यहां जानिए पिच-वेदर का हाल

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.