Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा दौर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को शानदार ऑलराउंडर माना जाता है. हार्दिक बल्ले और गेंद से किसी भी टीम के खिलाफ मैच भारत के पक्ष में मोड़ने का दमखम रखते हैं. यही वजह है कि हर टीम चाहती है कि उसके पास उनके जैसा ऑलराउंडर हो. ऑस्ट्रेलिया में 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी पहुँची पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को पांड्या की टक्कर का हरफनमौला खिलाड़ी मिल गया है.
पाकिस्तान को मिला Hardik Pandya के टक्कर का खिलाड़ी
3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज पाकिस्तान के लिए यादगार नहीं रही है और शुरुआती 2 मैच टीम हार चुकी है. इसके बावजूद टीम के तेज गेंदबाज आमेर जमाल (Aamer Jamal) इस सीरीज की सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं. जमाल ने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाला है बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी पाकिस्तान को मजबूत किया है. यही वजह है कि उन्हें पाकिस्तान का हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) माना जाने लगा है.
हर मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए बना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज आमेर जमाल (Aamer Jamal) की डेब्यू टेस्ट सीरीज है लेकिन अपनी पहली ही सीरीज में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन बहुत ही प्रभावित किया है. वे इस सीरीज में पाकिस्तान के सबसे सफल खिलाड़ी बन कर उभरे है. जमाल ने पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले और अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 1 विकेट लिए थे.
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जमाल ने 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. इसके बाद सिडनी में खेल गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जमाल ने 6 विकेट लिए. कुल 5 पारियों में वे 18 विकेट ले चुके हैं. साथ ही 5 पारियों में उनके बल्ले से 125 रन निकले हैं जिसमें सिडनी टेस्ट की पहली पारी में नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की पारी शामिल है.
Six-wicket haul in Perth.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
Five wickets in Melbourne.
Six-wicket haul in Sydney.
Aamer Jamal - Remember the name. ✍️ pic.twitter.com/1ugZcJYITW
- 82 runs with bat in first innings.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 5, 2024
- 5 wickets with ball in first innings.
One of the greatest all-round performances in Australian soil by a visiting player - Aamer Jamal, Take a bow. 🫡 pic.twitter.com/LKrV7uwDQS
आमेर बन सकते हैं पाकिस्तान के ट्रंप कार्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, अजहर महमूद और अब्दुल रज्जाक जैसे ऑलराउंडर रहे हैं जो अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान को मैच जीताते रहे हैं. इस कड़ी में नया नाम आमेर जमाल (Aamer Jamal) का हो सकता है. टेस्ट सीरीज में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें टी 20 विश्व कप में भी मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- अफ्रीका में भारत की जीत से पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, ये 2 टीमें है सबसे आगे
ये भी पढ़ें- T20 विश्व कप 2024 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, 4 ग्रुप में बंटी 20 टीम, जानिए कब होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत