AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने नए नवेले कप्तान रिजवान की निकाली हेकड़ी, पहले ही ODI में पाकिस्तान को थमाई शर्मनाक हार

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच खेला गया. पाकिस्तान को नए नवेले कप्तान मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में 2 विकेट से हार झेलनी पड़ी...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने नए नवेले कप्तान मोहम्मद रिजवान की निकाली हेंकड़ी, पहले वनडे में दी करारी शिकस्त 

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने नए नवेले कप्तान मोहम्मद रिजवान की निकाली हेंकड़ी, पहले वनडे में दी करारी शिकस्त 

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच मेलबर्न में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैलसा किया. जवाब में पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने पूरे पचास ओवर्स भी नहीं खेल सकी और 46.4 ओवर में 203 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने में ऑस्ट्रेलिया को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 33.3 ओवर्स में 2 विकेट शेष रहते ही जीत लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से अजय बढ़त बना ली. 

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त 

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त 

ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले वनडे में जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसे  ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 33.3 ओवर्स में 2 विकेट शेष रहते ही जीत लिया. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 49 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. वहीं स्टीव स्मिथ ने 44 रनों की पारी खेली. अंत में कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 32 रन बनाकर अपनी टीम की नैय्या पार लगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे. जिन्होंने10 ओवर्स में 33 रन रर्ख किए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. स्टार्क को इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित भी किया गया. 

कप्तान बदला पर पाकिस्तान के हालात नहीं

AUS vs PAK: कप्तान बदला पर पाकिस्तान के हालात नहीं

पाकिस्तान की टीम में सफेद बॉल प्रारूप में कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव किया गया. PCB ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बाबर आजम को हटाकर मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 फॉर्मेट का न्या कप्तान बनाया. लेकिन, पाकिस्तान टीम का कप्तान बदला पर हालात नहीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर आजम की वापसी हुई. लेकन, 44 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पारी शुरुआत करने आए अब्दुल्ला शफीक 12 और सैम अयूब 1 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

वही मध्य क्रम भी ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने बुरी तरह भड़क गया. किसी भी बल्लेबाज के बीच बड़ी पार्टनरशिप नहीं हुआ. जिसकी वजह से पाकिस्तान 300 तो छोड़ ही दीजिए 250 रनों का आकंड़ा नहीं छूं सकी. मध्य क्रम में बैटिग करने आए 71 गेंदों में 44 रनों की धीमी मारी खेली. कामरान गुलाम 5 और आगा सलमान 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हो. वो गनिमत रही अंत में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 40 रनों की पारी खेली. जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम इस मैच फाइट कर सकी.   

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा और गौतम गंभीर में से कौन है न्यूजीलैंड के खिलाफ वाइटवॉश का ज़िम्मेदार, Harbhajan Singh ने किया खुलासा

AUS vs PAK Pakistan Cricket Team Mohammad Rizwaan Australia Ceicket Team