'उन्हें तो आराम से हराएंगे....' बेतुके बयान देने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, अब चीफ सिलेक्टर ने दी टीम इंडिया को धमकी
Published - 30 Aug 2025, 01:41 PM | Updated - 30 Aug 2025, 01:47 PM

Table of Contents
Pakistan : पाकिस्तान अक्सर अपने बड़े बयानों और अति आत्मविश्वास के लिए जाना जाता है। एक बार फिर उसने एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाफ मुकाबले से पहले अति आत्मविश्वास वाला बयान दिया है। इस बार यह बयान पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता आकिब जावेद ने दिया है। अब उन्होंने क्या कहा है? आइए पहले उनके बारे में जानते हैं।
Pakistan मुख्य चयनकर्ता का अति आत्मविश्वास वाला बयान
दरअसल आकिब जावेद ने एशिया कप (Asia Cup 2025) में भारत के खिलाफ मुकाबले को लेकर पाकिस्तानी टीम (Pakistan) की घोषणा करते हुए यह दावा किया। उनका मानना है कि यह पाकिस्तानी टीम भारतीय टीम को बहुत आसानी से और बिना किसी परेशानी के हरा सकती है।
वह भी तब जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक और खराब है। इसके बावजूद उन्होंने एक घमंडी और अति आत्मविश्वास वाला बयान दिया है।
आकिब जावेद का बेतुका बयान
आकिब जावेद ने एशिया कप में भारत के खिलाफ (IND vs PAK) गुस्से को लेकर कहा- पाकिस्तान (Pakistan) की टी20 टीम भारत को हरा सकती है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा बड़े होते हैं। यह 17 सदस्यीय टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। हमें उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए, लेकिन मुझे इस टीम से बहुत उम्मीदें हैं। ऐसा नहीं है कि हम उन्हें पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।
मौजूदा चयन यह दर्शाता है कि एक खिलाड़ी कैसे विकसित होता है। मैंने साहिबज़ादा फरहान, सैम और फखर का उदाहरण दिया है। साहिबज़ादा ने वापसी की, सैम को शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा, लेकिन बाद में उन्होंने प्रभाव छोड़ा।"
पाकिस्तान अब तक सिर्फ़ तीन बार ही जीता है
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत के ख़िलाफ़ अब तक खेले गए 13 टी20 मैचों में से सिर्फ़ तीन में ही जीत हासिल की है। लेकिन इसके बावजूद, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हर बार कुछ ऐसे बेतुके बयान दे देते हैं, जिससे उन्हें ध्यान आ सकता है और वे सुर्खियों में आ सकते हैं। पाकिस्तान की ओर से हर इवेंट के दौरान ऐसा देखा गया है।
लेकिन जैसे ही उनकी टीम टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है, पूर्व खिलाड़ियों और पाकिस्तानी प्रशंसकों की सारी बातें बस समय की बात बनकर रह जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।
भारत और पाकिस्तान कम से कम 2 बार भिड़ते नज़र आएंगे
एशिया कप 2025 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर से खेलने वाला है। इसके बाद 14 सितंबर को मैच होगा। बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत, मेज़बान यूएई और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
उसे उम्मीद होगी कि उसके खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और ख़िताब जीतने के क़रीब पहुँचेंगे। पूरी उम्मीद है कि हम भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो बार मैच देखने को मिलेगा.
एशिया कप 2025 के लिए टीम-
भारतीय - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
पाकिस्तान (Pakistan) - सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर