T20 World Cup 2021: विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार दिख रही है पाकिस्तान क्रिकेट टीम, आंकड़े खुद दे रहे हैं गवाही
Published - 13 Mar 2024, 07:04 AM | Updated - 24 Jul 2025, 07:08 AM

T20 World Cup 2021 का आगाज हो चुका है और सभी टीमें मैचों में जी-जान लगाती नजर आ रही हैं। टूर्नामेंट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम की टीम ने शानदार शुरुआत की। इसके अलावा यदि आप उनके आंकड़ों पर गौर करें, तो यूएई में उन्होंने पिछले 13 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है।
UAE में लगातार जीत रही Pakistan Cricket Team
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/photo_2021-10-25_00-05-16-1024x576.jpg)
Pakistan Cricket Team के खिलाड़ी यूएई के मैदानों व कंडीशंस से अच्छी तरह परिचित हैं। असल में, लंबे वक्त तक विदेशी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया, जिसके चलते PCB ने यूएई को होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल किया। अब ऐसे में क्योंकि टी20 विश्व कप (T20 world cup) का आयोजन भी यूएई में हो रहा है, तो खुद ब खुद पाकिस्तान का पलड़ा भारी हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Yusuf Pathan, बोले- पाकिस्तान को हमसे जीतने में 29 साल लग गए
यदि आंकड़ों पर गौर करें, तो Pakistan Cricket Team ने जो यूएई में पिछले 13 मैच खेले हैं, सभी में जीत दर्ज की है। जो वाकई उनके हक में है। अब ऐसे में टीम को इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भारत को हराकर की टूर्नामेंट की शुरुआत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/viratkohlishaheenshahindvpak_1200x768.jpeg)
T20 World Cup 2021 का आगाज Pakistan Cricket Team ने ऐतिहासिक रूप में किया। पाकिस्तान का सामना भारत से हुआ। इस मैच से पहले भारत का पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में जीत का आंकड़ा 12-0 का था। लेकिन 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर कुछ अलग ही देखने को मिला।
Pakistan Cricket Team ने भारत के चारों खाने चित्त कर दिए और पूरे 10 विकेट से जीत दिलाई। पहले गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया और फिर बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को रनों के लिए मानो रुला दिया और 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत अपने नाम की। इस बड़ी जीत के बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा होगा और खिलाड़ी तो पहले से ही फॉर्म में हैं। ऐसे में टीम इस बार विश्व कप घर ले जाने की दावेदार लग रही है।
Tagged:
PCB Pakistan Cricket Team ICC T20 World Cup 2021 T20 World Cup india vs pakistan