Shoaib Malik

ICC T20 World cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World cup 2021) में पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारतीय टीम से खेलेगी. टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने टीम में बड़ा बदलाव करते हुए टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टीम में शामिल किया. अब शोएब मलिक (Shoaib Malik) के लिए एक और ख़ुशी की बात हुई है. दरअसल भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) की पत्नी सानिया मिर्जा (Sania Mirja) ने टूर्नामेंट के लिए अपने पति के साथ बायो बबल में प्रवेश किया है.

Shoaib Malik के पास यूएई पहुंची सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक(Shoaib Malik) की पत्नी सानिया मिर्जा(Sania Mirja) अपने पति के साथ बायो-बबल (Bio-Bubble) में इंटर कर चुकी है. सानिया ने इससे पहले एक टेनिस मैच की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो काफी शांत मुद्रा में नजर आ रही थी. इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं #bubblelife में जाने के लिए पिछले दो दिनों के क्वारंटाइन (Quarantine) से लड़ने के लिए लड़ रही  हूं. आपको बता दू कि, इनका बेटा भी इनके साथ यूएई में है.

सानिया मिर्जा ने पोस्ट किया मजेदार विडियो

पाकिस्तान अपना पहला मैच रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगा. भारतीय टेनिस स्टार ने पहले यह बताने के लिए रील बनाई थी कि वह नफरत और गाली से बचने के लिए भारत-पाक मैच के दिन सोशल मीडिया से गायब हो जाएगी. वीडियो में सानिया को स्क्रीन पर चुटकी बजाते हुए और स्क्रीन से गायब होते हुए देखा जा सकता है, जिसमें लिखा है, “मैं सोशल मीडिया से गायब हो रही हूं और भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दिन विषाक्त हो रही हूं.

आईसीसी ने खिलाड़ियों के परिवार को बायो-बबल में साथ रहने की दी है इजाजत

deepak chahar girlfriend

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यूएई और ओमान में हो रहे विश्व कप के दौरान परिवारों को बायो बबल में क्रिकेटर के साथ रहने की इजाजत दे दी है. इससे पहले यूएई ने आईपीएल के दौरान क्रिकेटरों के परिवार के सदस्यों को साथ रहने की इजाजत थी. दरअसल लीग में खिलाड़ी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ भी बायो-बबल का हिस्सा रह सकते है. हाल ही में आईपीएल(IPL) मैच के दौरान एक घटना घटी थी, दीपक चाहर ने अपनी प्रेमिका जया भारद्वाज को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच एक मुकाबलें  के बाद प्रपोज किया.