PAK vs SA: बाबर-रिजवान ने कटवाई नाक, 22 साल के लड़के ने बचाई लाज, पाकिस्तान ने घर में घुसकर अफ्रीका को दी 3 विकेट से मात

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गई पाकिस्तान टीम (SA vs PAK) तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को पर्ल में हुआ। टॉस जीतकर एडन मार्करम ने बल्लेबाजी का चयन किया, जो कि टीम के लिए गलत साबित हुआ।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
PAK vs SA (1)

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए गई पाकिस्तान टीम (PAK vs SA) तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को पर्ल में हुआ। टॉस जीतकर एडन मार्करम ने बल्लेबाजी का चयन किया। जिसके बाद मेजबान टीम 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम (PAK vs SA) ने 49.3 ओवर में सात विकेट खोकर 242 रन बना दिए। इसी के साथ उनके हाथ तीन विकेट से जीत लगी। 

हेनरिक क्लासेन ने खेली तूफ़ानी पारी 

Heinrich Klaasen

टॉस जीतकर फे बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) की शुरुआत शानदार रही। टोनी डीज़ॉर्ज़ी और रायन रिकलटन ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि, दोनों में से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। 9.5 ओवर में आग़ा सलमान ने टोनी डीज़ॉर्ज़ी का विकेट झटक इस पार्टनरशिप को तोड़ा और टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर अपनी विकेट गंवाती रही। लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हेनरिकल क्लासेन ने पारी को संभाल और तूफ़ानी अर्धशतक जड़ दिया। 

दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 239 रन 

हेनरिक क्लासेन की कप्तान एडन मार्करम (35) और मार्को यानसन (10) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मिलकर उन्होंने टीम के लिए क्रमशः 73 रन और 50 रन बनाए। हेनरिक क्लासेन 97 गेंदों में 86 रन बनाकर आउट हुए। मार्को यानसन ने 33 रन, रायन रिकलटन ने 36 रन और एडन मार्करम ने 35 रनों का योगदान दिया। मार्को यानसन और ऑटनील बार्टमैन के बल्ले से 10-10 रन निकले। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक आगा सलमान ने झटकी। उनके हाथ चार सफलताएं लगी। शाहीन शाह अफरीदी और सईम अयूब एक-एक विकेट ले पाए अबरार अहमद 2 विकेट निकाल पाए। 

सईम अयूब के शतक ने दिलाई पाकिस्तान को जीत 

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई पाकिस्तान टीम (SA vs PAK) ने 49.3 ओवर में 242 रन जड़कर तीन विकेट से मैच पर कब्जा किया। 21 वर्षीय बल्लेबाज सईम अयूब और आगा सलमान की तूफ़ानी पारी के बूते टीम जीत हासिल कर सकी। इन दोनों के अलावा बाबर आजम के बल्ले से 23 रन निकले। अन्य कोई भी खिलाड़ी 10 रन तक नहीं बना सका। अब्दुल्लाह शफीक और शाहीन शाह अफरीदी बिना खाता खोले पवेलीयन लौटे। जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान और इरफान खान एक-एक रन बना  पाए। कमरान गुलाम ने 4 रन जड़े। वहीं, सईम अयूब ने 109 रन और आगा सलमान ने 82 रन की तूफ़ानी पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाड़ा और ऑटनील बार्टमैन ने 2-2 विकेट ली। मार्को यानसन और तबरेज शम्सी ने एक-एक विकेट लिया।  

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 6 तगड़े ऑलराउंडर, 3 विकेटकीपर

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई तैयार! ईशान-पृथ्वी की वापसी से ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

babar azam PAK vs SA Aiden Markram