"इंडिया वालों कितने TV तोड़ोगे", एशिया कप 2023 में पाकिस्तान ने भारत को चटाई धूल, तो पाक फैंस ने पार की बेशर्मी की हद

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"इंडिया वालों कितने TV तोड़ोगे", Asia Cup 2023 में पाकिस्तान ने भारत को चटाई धूल, तो पाक फैंस ने पार की बेशर्मी की हद

Asia Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप 2023 ( Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत ए और पाकिस्तान ए (India A vs Pakistan A) के बीच खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए.

वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने सेरेंडर कर दिया. पूरी टीम 224 रनों पर ढेर हो गई. इसी के साथ  पाकिस्तान ने एशिया कप का टाइटल 128 रनों से अपने नाम कर लिया. भारत की हार पर पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर जमकर भारतीय टीम का मजाक उड़ाया.

फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों ने कटाई नाक

Image

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में इस विशाल का स्कोर पीछे करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) और अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई. लेकिन इस मोमूंटम का फायदा नहीं उठा पाए.  साईं सुदर्शन 29 निकिन जोस 11 रन बनाकर आउट हो गए

जबकि जबकि कप्तान यस ढुल 39 रन की पारी ही खेल पाए. निशांत सिंधू 10 और ध्रुव जुरेल 9 रन बनाकर सस्ते में आउट गए वहीं रियान पराग और हर्षित राणा से काफी उम्मीदें थी लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने इस सीजन में पूरी तरह से निराश किया. इस फाइनल मैच में भी रियान 14 , राणा ने 13 रन बनाए

टीम इंडिया का पहला विकेच साईं सूदर्शन के रूप में 64 रनों पर गिरा था. जिसके बाद आगामी बल्लेबाजो  हड़बड़हट या फिर यूं कहे कि जल्दबाजी में अपने विकेट गंवा गिए. ऐसा लग रहा था तू चल मैं आयूं वाला गेम खेल रहे हो.

किसी भी खिलाड़ी चार्ज लेने की कोशिश नहीं की. अभिषेक शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी अर्धशतक नहीं जमा सकें. भारत फाइनल मिली हार के पाकिस्तान में जश्न का माहौल है तो भारत में सन्नाटा पसर गया. पाकिस्तान की इस जीत पर पाक फैंस जमकर खिल्लियां उड़ा रहे हैं.

सोशल मीडिया पाक फैंस ने उड़ाई खिल्ली

यह भी पढ़ेरियान पराग की कैच पर मचा बवाल, पाकिस्तानियों ने भारत पर लगाए बेइमानी के आरोप, हरमनप्रीत कौर को भी घसीटा

asia cup 2023 Emerging Asia Cup 2023 India A vs Pakistan A