PAK vs SL Highlights: वीरवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 का राउंड मैच खेला गया। लेकिन ये मैच बारिश से बाधित रहा, जिसके कारण इसकी शुरुआत में देरी हुई और ओवरों में कटौती की गई। बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान ने निर्धारित ने 42 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में श्रीलंका (PAK vs SL) ने कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रम और चरिथ असलंका की धुआंधार पारी की मदद से दिए गए लक्ष्य को हासिल किया और दो विकेट से से मैच जीता।
मैच में हुई देरी
पाकिस्तान और श्रीलंका का आमना-सामना कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत दोपहर तीन बजे शुरू होनी थी, लेकिन बारिश की वजह से इसकी शुरुआत शाम 5 बजे हुई। जिसके बाद बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, मैच देर से शुरू होने की वजह से ओवर 45 कर दिए गए।
पाकिस्तान को लगा पहला झटका
पाकिस्तान टीम को पहला झटका 9 रन के स्कोर पर लगा। प्रमोद मदुशन ने फखर जमान को क्लीन बोल्ड कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। 6 ओवर के बाद स्कोर 19/1।
बाबर आजम हुए फ्लॉप
फखर जमान के बाद पाकिस्तान को दूसरा झटका बाबर आजम के रूप में लगा। दुनिथ विलालगे ने उनका विकेट अपने नाम किया। बाबर आजम ने 35 गेंद में 29 रन बनाए।
अर्धशतक जड़कर पवेलीयन लौटे अब्दुल्लाह शफीक
जहां बाबर आजम और फखर जमान टीम के लिए अच्छा स्कोर करने में नाकाम रहें, वहीं अब्दुल्लाह शफीक ने अर्धशतक लगाकर पाकिस्तान की पारी को संभाला। हालांकि, मथीश पाथिराना ने उन्हें प्रमोद मदुशन के हाथों आउट करवाया। 65 गेंदों पर पचास रन पूरा करने वाले अब्दुल्लाह शफीक 52 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। 25 ओवर के बाद स्कोर 109/4।
आधी पाकिस्तान टीम हुई आउट
130 के स्कोर पर आधी पाकिस्तान की टीम ने पवेलीयन का रास्ता तय कर लिया। 12 रन बनाकर वह महीश तीक्ष्णा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जिसके बाद मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद पर रन बनाने का दारोमदार आ गया।
बारिश ने फिर डाली खलल
पाकिस्तान के 27.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 130 रन बना देने के बाद बारिश ने मैच में खलल डाल दिया। इसलिए लगभग आधे घंटे के लिए खेल रोक दिया गया। इसी वजह से ओवरों को कम करके 42 ओवर कर दिया गया।
मोहम्मद रिजवान ने ठोका अर्धशतक
अब्दुल्लाह शफीक के अलावा मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 48 गेंदों में पचास रन पूरे किए। इसके अलावा उन्होंने इफ्तिखार अहमद के साथ शतकीय साझेदारी की।
पाकिस्तान ने खड़ा किया 252 रन का स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम एंड कंपनी ने 42 ओवर में सात विकेट खोकर 250 से ज्यादा रन बना दिए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका को 252 रन का टारगेट मिला। मोहम्मद रिजवान सर्वाधिक 86 रन बनाकर नाबाद रहें। अब्दुल्लाह शफीक ने 52 रन और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन का योगदान दिया। पाथिराना ने तीन और मदुशन ने दो विकेट लिए। तीक्ष्णा और वेलालगे के हाथ एक-एक विकेट लगी।
शादाब खान ने दिलाई पाकिस्तान को दो सफलता
253 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी श्रीलंका की टीम को शादाब खान ने दो झटके दिए। पहले उन्होंने कुशल परेरा को 17 रन के निजी स्कोर पर रन आउट किया। इसके बाद 13.2 ओवर में अपनी ही गेंद पर पथुम निसंका का कैच पकड़ा। वह 44 गेंदों पर 29 रन ही बना पाए।
सदीरा समराविक्रमा और कुसल मेंडिस ने संभाली पारी
पथुम निसंका के साथ दूसरे विकेट के लोए 57 की साझेदारी करने के बाद कुसल मेंडिस की सदीरा समराविक्रमा के साथ पार्टनरशिप हुई। दोनों खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से श्रीलंका के लिए 100 रन बनाए। लेकिन 29.4 ओवर में इफ़्तिख़ार अहमद ने सदीरा समरविक्रम को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा। इस बीच कुसल मेंडिस ने एशिया कप में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा।
श्रीलंका की हुई जीत
पाकिस्तान के दिए गए लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी श्रीलंका ने आखिरी गेंद तक मैच जीतने की कोशिश की और बाबर आजम की टीम को दो विकेट से मात दी। कुसल मेंडिस की 97 रन की अर्धशतकीय पारी का टीम की जीत में अहम योगदान रहा। हालांकि, उनके अलावा सदीरा समरविक्रम ने 48 रन और चरिथ असलंका ने 49 रन की दमदार पारी खेली।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर