PAK vs NZ: अहसानफरामोश निकला पाकिस्तान, केन विलियमसन के अहसान के बदले की ये शर्मनाक हरकत

author-image
Amit Choudhary
New Update
PAK vs NZ

पाकिस्तान (Pakistan) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World cup 2021) में लगातार 2 मुकाबलों (IND vs PAK) में भारत (India) और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) को हराकर टूर्नामेंट में अपनी शानदार शुरुआत की हैं. भारतीय टीम को वर्ल्डकप में हराना पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा हैं. क्युकी ऐसा करने में उन्हें पुरे 29 साल जो लग गए. लेकिन अगर पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स, पाकिस्तान के राजनेताओं और पूर्व दिग्गज खिलाडियों की माने तो भारत के खिलाफ मिली जीत से ज्यादा उन्हें न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ मिली जीत से ख़ुशी मिली हैं. उनका मानना हैं कि, उन्होंने न्यूजीलैंड से बदला ले लिया हैं. हार का नहीं, अपमान का.

अब आप सोच रहे होंगे कि, न्यूजीलैंड टीम जिन्हें पूरी दुनिया मे उनके अच्छी छवि के लिए पहचाना जाता हैं, उन्होंने पाकिस्तान का अपमान कर दिया? हम और आप माने या न माने, पाकिस्तान के आवाम और उनके खिलाडियों का तो यही मानना है.

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को हराना था पाकिस्तान का सबसे बड़ा मकसद

वर्ल्डकप में जब भी पाकिस्तानी टीम (Pakistan Team) खेलने के लिए उतरती थी, तो उनका टूर्नामेंट को जीतने से बड़ा मकसद होता था , भारतीय इम को शिकस्त देना. लेकिन इसबार वो कुछ और इरादे से उतरी थी. इसबार उनका सबसे बड़ा दुश्मन था, न्यूजीलैंड,, पाकिस्तान को अपने अपमान का बदला लेना था. (PAK vs NZ) मैच को 5 विकेट से जीतकर उन्होंने बदला ले भी लिया.लेकिन ये अपमान कैसा?, ये बदला कैसा?

यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: हार के बाद Kane Williamson ने की पाकिस्तानी टीम की तारीफ,

दरअसल दरअसल बीते दिनों न्‍यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान पहुंचने के बाद उनके साथ क्रिकेट नहीं खेल पाई और सुरक्षा संबंधी कारणों के चलते तुरंत घर लौट गई. इससे दुनियाभर में पाकिस्‍तान क्रिकेट की बदनामी हुई. न्‍यूजीलैंड के इस कदम के बाद इंग्‍लैंड ने भी अपना पाकिस्‍तान दौरा रद्द कर दिया. बस फिर क्‍या था… पाकिस्‍तान ने न्‍यूजीलैंड (PAK vs NZ) को अपना दुश्‍मन मान लिया और बदला लेने की भावना मैच से पहले दिग्‍गजों ने खिलाडि़यों के दिल और दिमाग में डाल दी.

दिग्गज खिलाडियों और राजनेताओं ने खड़ा किया PAK vs NZ मैच को लेकर बबंडर

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पाकिस्‍तानी दिग्‍गज शोएब अख्‍तर (Shoaib Akhtar) ने कहता की, इस बार उनकी टीम की असली जंग भारत से नहीं न्‍यूजीलैंड से है. बदला लेना है. बदला… वो भी न्‍यूजीलैंड जैसी टीम से… जिसे शायद दुनिया का हर एक शख्‍स पसंद करता है, मगर पाकिस्‍तान ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार उनका लक्ष्‍य भारत नहीं न्‍यूजीलैंड है. बदला… किसी पुरानी हार का हिसाब चुकता करना नहीं था, बल्कि बेइज्‍जती का बदला लेना था, जो पाकिस्‍तान के अनुसार न्‍यूजीलैंड ने बीते दिनों उनके घर में की थी.

सिर्फ टीम में ही नहीं, बल्कि पाकिस्‍तानी आवाम में भी  न्‍यूजीलैंड को एक दुश्‍मन टीम की तरह पेश कर दिया गया. पाकिस्‍तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बड़े बड़े और कुछ कठिन शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया. हालांकि पाकिस्‍तान टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए न्‍यूजीलैंड को मात दी, मगर इसके बाद भी पाकिस्‍तान दिग्‍गज शोएब अख्‍तर ने न्‍यूजीलैंड टीम का जमकर मजाक उड़ाया. मैच के बाद तो उन्‍होंने कहा कि सिक्‍योरिटी चेक हो गई और रियलिटी भी चेक हो गई.

पुराने एहसानों को भूल गयी पाकिस्तान

PAK vs NZ

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से मैच जीत कर बदला तो ले लिया. लेकिन उन पुराने दिनों का क्या? जब आपके सबसे बुरे समय में न्यूजीलैंड की टीम आपके साथ, आपके देश के साथ खड़ी थी. दरअसल 2014 में पेशावार स्‍कूल में हुए हमले को शायद पाकिस्‍तान के ही दिग्‍गज भूल गए हैं. वो भूल गए है कि उस आतंकवादी हमले के समय टीम उनके घर में ही थी. जब न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को उनके घर में मात दी थी, तो उनके जश्‍न मनाने का समय नहीं थी, बल्कि जिम्‍मेदारी उठाने का समय था.

16 दिसंबर 2014 को आर्मी पब्लिक स्‍कूल में हुए हमले में कोई एक या 2 बच्‍चे नहीं मारे गए थे, बल्कि 140 बच्‍चे और टीचर्स को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा था. केन विलियमसन की अगुआई वाली टीम ने पाकिस्‍तान को वनडे सीरीज में 3-2 से मात दी थी. लेकिन इसका जश्न मनाने के बजाए उनके खिलाड़ी और अधिकारियों ने डोनेशन के साथ साथ बच्‍चों के लिए अपना किट बैग भी दे दिया है. मुश्‍किल समय में पाकिस्‍तान के साथ खड़ी टीम का आज पाकिस्‍तान के दिग्‍गज चर्चा में बने रहने के लिए बखूबी इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

kane williamson SHOAIB AKHTAR T20 World Cup 2021 IND vs PAK PAK vs NZ