VIDEO: 17 बाउंड्री, 6 बार गेंद को भेजा स्टेडियम, वनडे सबसे तेज शतक जड़कर फखर जमान ने की अल्लाह की इबादत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: 17 बाउंड्री, 6 बार गेंद को भेजा स्टेडियम, वनडे सबसे तेज शतक जड़कर फखर जमान ने की अल्लाह की इबादत

फखर जमान: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के साथ चल रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया . पाकिस्तान की ये लगातार दूसरी जीत है और लगातार मिली इस दूसरी जीत के हीरो फखर जमान (Fakhar Zaman) रहे जिन्होंने लगातार दूसरा शतक ठोकते हुए बड़े लक्ष्य को न सिर्फ आसान बनाया बल्कि जीत दिलाते हुए पाकिस्तान को सीरीज में 2-0 की लीड दिला दी. फखर जमान अपनी इस शतकीय पारी के बाद सुर्खियों में हैं.

फखर जमान ने खेली ताबड़तोड़ शतकीय पारी

publive-image

फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 144 गेंदों पर 17 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 180 रनों की पारी खेली. फखर ने खास तौर पर अपनी पारी के दौरान कीवी स्पिनरों ईश सोढ़ी और रचिन रविंद्र को निशाना बनाया और उनकी जमकर धुनाई की. पारी के दौरान फखर के किस्मत का भी साथ मिला और उन्हें 2 जीवनदान मिले जिसका भरपूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने अपने वनडे करियर का 10 वां शतक जड़ा. इस पारी के साथ ही फखर (Fakhar Zaman) ने वनडे में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए. दो कैच छूटने का जिक्र फखर जमान ने प्लेयर ऑफ द मैच लेते हुए भी किया. बाबर आजम ने 65 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 54 रन बनाए.

ये रहा न्यूजीलैंड की हार का कारण

publive-image

न्यूजीलैंड की सीरीज के लगातार दूसरे मैच में ये दूसरी हार है. बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करने के पीछे न्यूजीलैंड की खराब फिल्डिंग है. फखर जमान जैसे खतरनाक बल्लेबाज का 2 कैच टपकाना कीवी टीम को भारी पड़ा और इसका नतीजा उसे हार के रुप में भुगतना पड़ा. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के स्पिनर भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए.

न्यजीलैंड ने बनाए थे 336 रन

publive-image

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाने के बाद शानदार बल्लेबाजी की थी और 50 ओवरो में 6  विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने भी सीरीज में लगातार दूसरी सेंचुरी ठोकी और 119 गेंदों पर 129 रन बनाए. कप्तान टॉम लैथम ने भी 85 गेंदों पर 98 रन बनाए. चैड बोज ने भी 51 रन बनाए. पाकिस्तान ने ये लक्ष्य 48.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. वनडे में पाकिस्तान का ये दूसरा सफल चेज हैं.

ये भी पढ़ें- “मैंने तो सब कुछ किया लेकिन…”, हार के बावजूद मिला मैन ऑफ द मैच, तो भड़के मिचेल मार्श, गिनाई बाकी खिलाड़ियों की कमियां

Fakhar Zaman PAK vs NZ Daryl Mitchell