PAK vs NEP Highlights: बुधवार को एशिया कप 2023 का ओपनिंग मैच खेला गया। मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल के बीच ये मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम एंड कंपनी ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। जवाब में नेपाल क्रिकेट टीम 104 स्कोर ही बना सकी और 238 रन से मैच हार गई। इसी के साथ ही पाकिस्तान (PAK vs NEP Highlights) ने एशिया कप के 16वें संस्करण की जीत के साथ शुरुआत की।
पावरप्ले में लगे दो झटके
पांच ओवर तक बिना नुकसान के 21 रन बना चुकी पाकिस्तान टीम को पावरप्ले में ही दो झटके लग गए। इस दौरान फखर जमान 5.3 ओवर में 14 रन बनाकर आउट हुए, जबकि इमाम उल हक को रोहित कुमार ने रन आउट किया। अपनी इस पारी में वह महज पांच रन ही जड़ सके। 10 ओवर के बाद स्कोर 44/2
मोहम्मद रिजवान हुए फ्लॉप
23.4 ओवर पर पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा। दीपेन्द्र सिंह ने उन्हें संदीप लमिछाने की गेंद पर रन आउट किया। मोहम्मद रिजवान ने 61 गेंदों पर 43 रन बनाए। 24 ओवर के बाद 112/3।
आग़ा सलमान लौटे पवेलीयन
संदीप लमिछाने ने नेपाल को चौथी सफलता दिलाई। 28वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आग़ा सलमान को उन्होंने कुशल भर्तेले के हाथों आउट करवाया। आग़ा सलमान ने 14 गेंदों पर 5 रन ठोके। 28 ओवर के बाद 125/4।
बाबर आजम ने अपने अर्धशतक को किया शतक में तब्दील
41वें ओवर में बाबर आजम ने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील किया। 109 गेंदों पर उन्होंने अपने सौ रन पूरे किए। 41 ओवर के बाद 222/4।
इफ़्तीखार अहमद ने ठोका शतक
बाबर आजम के अलावा इफ़्तीखार अहमद के बल्ले से भी शतकीय पारी निकले। 69 गेंदों पर उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा।
PAK vs NEP Highlights: पाकिस्तान ने खड़ा किया दमदार स्कोर
बाबर आजम और इफ़्तीखार अहमद की शतकीय पारी के बूते पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 342 रन का स्कोर खड़ा किया। 50वें ओवर में शादाब खान (4) और बाबर आजम (151) का विकेट गिरा।
अच्छी शुरू करने में फेल हुई नेपाल
पाकिस्तान द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ही टीम ने तीन विकेट गंवा दी। कुशल भर्तेल, रोहित कुमार और आसिफ शेख का आउट हुए। ये तीनों विकेट दो ओवर के अंदर ही गिर गए। 2 ओवर के बाद 14/3।
सोमपाल केमी और आरिफ़ शेख ने संभाली पारी
पावरप्ले में तीन विकेट गिर जाने के बाद सोमपाल केमी और आरिफ़ शेख की साझेदारी ने नेपाल की पारी संभाली। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। 15 ओवर के बाद स्कोर 76/4।
PAK vs NEP Highlights: पाकिस्तान की हुई जीत
21 से 24 ओवर में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने नेपाल के पांच खिलाड़ियों को आउट कर मैच 238 रनों से जीत लिया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट शादाब खान ने हासिल की। उन्होंने चार विकेट अपने नाम की। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट झटकाई। नसीम शाह और मुहम्मद नवाज़ ने एक-एक विकेट ली।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर