PAK vs ENG: टेस्ट मैच के पहले ही दिन 4 अंग्रेजी बल्लेबाजों ने जड़े शतक, अपने ही घर में बुरी तरह पिटा पाकिस्तान, विकेट लेने के लिए तरस गए गेंदबाज
Published - 01 Dec 2022, 12:37 PM

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानि 1 दिसम्बर से हो चुका है। दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए रावलपिंडी में भिड़ी जहां मेजबान इंग्लिश टीम पूरी तरह से पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हावी होती हुई नजर आई। बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के साथ ही पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं उनके बल्लेबाजों ने किसी भी मौके पर इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया। पहले दिन का खेल खत्म होते इंग्लैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 506 रन बना डाले, दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान 4 अंग्रेज बल्लेबाजों ने अपना शतक पूरा किया।
जैक क्रोली और बेन डकेत ने की T20 वाली बल्लेबाजी
17 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड पाकिस्तान (PAK vs ENG) में कोई लाल गेंद का मुकाबला खेलने आई। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। तो उनके सलामी बल्लेबाजों ने मोर्चा खोलते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में पाकिस्तान की कुटाई करना शुरू कर दिया। पहला सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 25 ओवर के भीतर ही 174 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।
जो कि बहुत से मौकों पर वनडे में भी मुमकिन नहीं हो पाता है। जैक क्रोली(122) और बेन डकेत(107) ने शानदार अंदाज में पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की, इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने शतक भी पूरे किए, डकेत के रूप में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा। पहले विकेट गिरने के साथ ही पाकिस्तान ने मैच में थोड़ी वापसी करते हुए अगले ही ओवर में क्रोली को भी चलता कर दिया था।
यह भी पढ़ें - Flintoff की इस बात से तिलमिला गए थे Shoaib Akhtar, फिर LIVE मैच में जान से मारने की भी करी कोशिश
PAK vs ENG: ओली पोप और हैरी ब्रूक ने भी जड़ा सैंकड़ा, इंग्लैंड 506 रनों तक पहुंचा
लगातार 2 विकेट लेने के बाद पाकिस्तान मैच में वापसी का दम भरने लगा था। लेकिन ऐसे में उनके सामने जो रूट(23) अपने अनुभव की दीवार लेकर खड़े हो गए उन्होंने ओली पोप के साथ मिलकर 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए मेजबानों पर एक बार फिर दबाव बनाया। लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा बड़ा करने में कामयाब नहीं हुए।
हालांकि ओली पोप(107) तब तक क्रीज पर अपनी निगाहें जमा चुके थे। दूसरे छोर पर युवा हैरी ब्रूक(101*) ने भी उनका साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 186 रन की साझेदारी कर डाली। इस दौरान पोप ने भी अपना शतक पूरा किया, पहले दिन का खेल खत्म होते होते हुए ब्रूक ने भी अपना शतक पूरा, वहीं कप्तान स्टोक्स मात्र 15 गेंदों में 34 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। लिहाजा दूसरे दिन की शुरुआत इंग्लैंड 6 विकेटों के साथ 506 रन से करने वाला है।
Tagged:
PAK vs ENG PAK vs ENG 2022