PAK vs ENG: अंग्रेजों ने पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा, 147 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुई ऐसी शर्मनाक हार

Published - 11 Oct 2024, 07:46 AM

PAK vs ENG

PAK vs ENG: पाकिसतान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिसतान को बुरी तरह से हरा दिया है। पाकिस्तान के मुल्तान में हुए मैच को इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से अपने नाम कर लिया है।

अंग्रेजों से मिली इस शर्मनाक हार ने 147 सालों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही शर्मनाक रहा जिसके चलते टीम को इतनी बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा। पहली पारी में बोर्ड पर 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में महज 220 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़िए- Suryakumar Yadav के रिटायरमेंट के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया इंडिया का टी20 कप्तान? रेस में ये 3 नाम आगे

PAK vs ENG सीरीज में टूटा 147 साल का रिकॉर्ड

PAK vs ENG

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मुल्तान में हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया है। इस मैच को इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रनों से अपने नाम किया है। 147 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम को इनी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी कोई टीम पारी से मैच हार जाए ऐसा आज से पहले कभी नहीं हुआ था। लेकिन इस पाकिस्तानी टीम के साथ हर चीज संभव है।

PAK vs ENG मैच में फ्लॉप हुए बाबर आजम

PAK vs ENG

पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच खेल गए मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फ्वॉप नजर आए। उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 30 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में वो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए और महज 5 रन बनाकर पवैलियन में वापस लौट गए।

बाबर आजम का खराब फॉर्म वो भी इस तरह की पिच पर जहां बल्लेबाजी करना सबसे आसान है, उनके ऊपर सवाल खड़े कर रहा है। आपको बता दें मुल्तान की पिच में गेंदबाजों के लिए किसी तरह की कोई मदद नहीं थी। पाटा विकेट पर भी बाबर आजम रन बनाने में नाकाम नजर आए।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम

PAK vs ENG

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज (PAK vs ENG) के पहले मैच में इंग्लैंड के जिस भी बल्लेबाज को मौका मिला उसने भरपूर रन बनाए। जो रूट ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए एक और दोहरा शतक जड़ा। इसी के साथ हैरी ब्रूक ने तिहरा शतक जड़ा। हैरी ब्रूक को पाकिस्तान (PAK vs ENG) में क्रिकेट खेलना काफी रास आता है पिछले पाकिस्तानी दौरे पर भई उन्होंने तीन मैचों में शतक जड़ा था तो इस बार पहले ही मैच में उन्होंने तिहरे शतक के साथ शुरूआत की है। जो रूट और हैरी ब्रूक की पारियों की बदौलत ही इंग्लैंड ने पहली पारी में 823/7 रन बनाए।

यह भी पढ़िए- भारतीय फैंस के लिए बेहद बुरी खबर, Border Gavaskar Trophy से बाहर हुआ टीम इंडिया का सीनियर मेम्बर

Tagged:

babar azam joe root PAK vs ENG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.