Suryakumar Yadav के रिटायरमेंट के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया इंडिया का टी20 कप्तान? रेस में ये 3 नाम आगे
Published - 10 Oct 2024, 12:20 PM

1. जसप्रीत बुमराह
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 में कप्तानी नहीं करते है तो उनके बाद टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ी के तौर पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है. जिन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड कैप्टेंसी सौंप सकता है. बुमराह टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर्स में एक हैं. उन्होंने धोनी-विराट से लेकर रोहित की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है. वह भारत के लिए 1 टेस्ट में कप्तानी भी कर चुके हैं. अगर भविष्य में उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो वह जस्सी बड़ी आसानी से निभा सकते हैं.
2. संजू सैमसन
टीम इंडिया के उबरते बल्लेबाज संजू सैमसन का जीवन काफी सघर्षपूर्ण रहा है. ऋषभ पंत की वजह से संजू को टीम इंडिया में परमानेट मौके नहीं मिल सके. लेकिन, टी20 में उनकी जगह बनती दिख रही है. बांग्लादेश के खिलाफ पंत को रेस्ट दिया गया है तो संजू मुख्य कीपर की भूमिका निभा रहे हैं. भविष्य में वह टी20 फॉर्मेट में भारत को अपनी लंबी सेवाएं दें सकते हैं.
अगर, कप्तानी की बात करें तो घरेलू क्रिकेट से आईपीएल में कैप्टेंसी करनेका लंबा-चौड़ा अनुभव है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाद उन्हें भावी कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.
3. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम हार्दिक पांड्या का है जो टी20 प्रारूप में भारत के लिए कप्तानी की भूमिका निभा चुके हैं. लेकिन. अनचाही इंजरी की वजह से पांड्या को सफेद बॉल क्रिकेट में कप्तानी गंवानी पड़ गई. लेकिन, हार्दिक अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. भविष्य में चयनकर्ताओं को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बाद कोई विकल्प नहीं मिलता है तो वह पांड्या की ओर रूक कर सकते हैं. भारत ने उनकी कप्तानी में 16 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 10 जीत और 5 मैचों में हार मिली है.
Tagged:
Sanju Samson jasprit bumrah Suryakumar Yadav hardik pandya