Joe Root: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच मुल्तान में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 556 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 823 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और पाकिस्तान पर 267 रनों की लीड़ बनाई. जिसमें पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अहम किरदार अदा किया. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 262 रनों की विशाल पारी खेली. इस पारी से साथ इंग्लिश बल्लेबाज ने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. जो रूट जल्द ही विराट कोहली का का यह रिकॉर्ड धवस्त कर देंगे.
Joe Root ने पाकिस्तान के खिलाफ ठोका दोहरा शतक
पाकिस्तान की एक बार विश्व क्रिकेट में किरकिर हो रही है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पाटा पिच बनाकर एक बार पाकिस्तान खुद अपने जाल में बुरी तरह से फंग गई है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली. उन्होंने अपनी टेस्ट क्लास दिखाते हुए पाक टीम की नाक में दम कर दिया. जो रूट का विकेट लेने के लिए पाक गेंदबाज तरसते हुए नजर आए, उन्होंने अपना विकेट को गंवाया लेकिन, 262 रन बनाकर पाकिस्तान की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया.
विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर होगी जो रूट नजर
जो रूट (Joe Root) का यह टेस्ट करियर में छठा दोहरा शतक थ. वह वैली हैमंड के बाद इंग्लैंड के लि टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा दोहारा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं. रूट जिस तरह फॉर्म में है. वो आने वाले दिनों में टीम इंडिया के विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक लगाए हैं. अगर, जो रूट एक और टेस्ट में दोहरा शतक लगा देते विराट कोहली की बराबरी कर लेंगे
जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन किए पूरे
पाकिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वह इस आकंड़े तक पहुंचने वाले दुनियां के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. रूट विराट कोहली का 27 हजार रन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन, वह अभी उनसे काफी पीछे हैं. हालांकि रूट ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स 20 हजार रन के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने एक साथ तराशे 2 कोहिनूर, जो टीम इंडिया को जिताएंगे अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026