Gautam Gambhir ने एक साथ तराशे 2 कोहिनूर, जो टीम इंडिया को जिताएंगे अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026

Published - 10 Oct 2024, 09:11 AM

Gautam Gambhir works on these 2 players

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में टीम इंडिया (Team India) का विजय अभियान जारी है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम विपक्षियों के लिए सर दर्द बनी हुई है। टेस्ट में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करने के बाद अब भारत ने मेहमान टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में हराकर इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। गौतम गंभीर की नजरें इस समय अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy), वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) और 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) पर टिकी हुई हैं। टेस्ट और वनडे में टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है तो वहीं टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है। 2026 टी20 वर्ल्ड को देखते हुए गंभीर ने दो सबसे बड़े मैच विनर्स भी तैयार कर लिए हैं।

यह भी पढ़ेंः रतन टाटा की बदौलत बना इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर, 4 तो टीम इंडिया को जिता चुके हैं वर्ल्ड कप

ये दो खिलाड़ी 2026 T20 World Cup में मचाएंगे तबाही

these two players make huge imapct on upcoming world cup 2024

2026 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट की तैयारी शुरु कर दी है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के हिसाब से टीम कॉम्बिनेशन को मजबूत किया जा रहा है। इसी बीच नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अगले टी20 विश्व के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में हैं। गंभीर जिस तरह से मैच के बाद और पहले इन दोनों खिलाड़ियों पर बारीकि से नजर रख रहे हैं, उससे साफ है कि टीम मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार कर रही है।

खत्म होगी ऑलराउंडर की तलाश

Nitish Reddy will became imp asset

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jaeja) पिछले कई सालों से टी20 क्रिकेट में भारत के प्रमुख ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। लेकिन उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी थी। टीम इंडिया को उन्हीं की तरह धाकड़ ऑलराउंडर की तालाश थी जिसे अगले विश्व कप के लिए हार्दिक के बाद दूसरे ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जा सके।

नीतीश कुमार रेड्डी इस कमी को पूरा करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प के तौर पर उभरकर सामने आए हैं। दूसरे टी20 में नीतीश ने 74 रनों की शानदार पारी खेली और 2 विकेट भी चटकाए। उन्होंने जडेजा की तरह ही स्पिन गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। ऐसे में वह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ मिलकर आने वाले विश्व कप में तबाही मचा सकते हैं।

Varun Chakravarthy ने मजबूत की दावेदारी

Varun Chakravarthy

आईपीएल (IPL) में वरुण चक्रवर्ती केकेआर टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं। इस गेंदबाज पर गौतम गंभीर को सबसे ज्यादा भरोसा है। इसी वजह से 2021 के बाद टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की वापसी हुई। वरुण ने भी टीम के हेड कोच को निराश नहीं किया और बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो टी20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में वह अभी तक पांच विकेट चटका चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वरुण चक्रवर्ती अब यहां से टीम इंडिया में मुख्य स्पिनर की भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar Reddy ने रच डाला इतिहास, T20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Tagged:

varun chakravarthy T20 World Cup 2026 Gautam Gambhir Nitish Kumar Reddy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.