Arshdeep Singh का बड़ा कदम, IPL 2025 में इस टीम से हमेशा के लिए तोड़ा नाता, खेलने से कर दिया इनकार

Published - 05 Nov 2024, 11:14 AM

Arshdeep Singh , Punjab Kings   ,   IPL 2025

Arshdeep Singh: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 25-26 नवंबर को होने जा रहा है। इस बार मेगा ऑक्शन में कई स्टार इंडियन खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन पर ऑक्शन में काफी भारी कीमत लगाई जाने वाली है। इनमें अर्शदीप सिंह का नाम भी शामिल है। अर्शदीप पर पैसों की बरसात हो सकती है, क्योंकि उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में लगभग सभी टीमें उन पर दांव लगाने वाली हैं।

खासकर उनका लेफ्ट आर्म बॉलिंग एक्शन स्टाइल जो हर बल्लेबाज की परेशानी होता है। यही वजह ऑक्शन में उन पर पैसों की बरसात होगी। लेकिन खुद अर्शदीप ने एक टीम से खेलने से मना कर दिया है। अब यह टीम कौन सी है, आइए आपको बताते हैं।

Arshdeep Singh ने इस टीम से आईपीएल खेलने से कर दिया मना

 Arshdeep Singh , Punjab Kings , IPL 2025

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को रिटेन नहीं किया है। पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा का नाम शामिल है। टीम ने उन्हें चार-चार करोड़ में कैप्ड प्लेयर के तौर पर रखा है। यहां टीम ने युवा तेज प्रतिभाशाली गेंदबाज को अपने साथ नहीं रखा है। हालांकि टीम उन्हें आरटीएम के जरिए वापस ला सकती है। लेकिन अब इसकी संभावना कम नजर आ रही है। इसका संकेत अर्शदीप ने दे दिया है।

अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स को किया अनफॉलो

 Arshdeep Singh , Punjab Kings , IPL 2025

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इंस्टाग्राम पर पंजाब किंग्स को अनफॉलो कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ अपने सभी पोस्ट हटा दिए हैं। जाहिर है पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन न किए जाने से अर्शदीप नाखुश होंगे।

साथ ही अर्शदीप और पंजाब किंग्स के बीच बड़े मतभेद की अफवाहें हैं, जो निकट भविष्य में उनके जुड़ाव के अंत का संकेत दे सकती है। यही वजह है कि वह आरटीएम के जरिए भी पंजाब में नहीं जाने वाले है।

पांच साल से पंजाब किंग्स से जुड़े हुए अर्शदीप सिंह

हालांकि इन सभी तथ्यों पर अटकलें लगाना जल्दबाजी हो सकती है। लेकिन सोशल मीडिया पर खिलाड़ी द्वारा दिए गए बयान से साफ लगता है। वह पंजाब के साथ कोई संबंध नहीं चाहते हैं। अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 2019 में पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था।

पिछले पांच सालों में वह धीरे-धीरे भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक बन गए और भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बना ली। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल में PBKS के लिए 65 मैचों में 76 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए: Rohit Sharma का पर्थ टेस्ट से कटा पत्ता, फिर से चुनी गई नई टीम, अब ये 17 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भरेंगे उड़ान

Tagged:

Arshdeep Singh IPL 2025 PUNJAB KINGS IPL 2025 Mega auction
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर