20 हजार से ज्यादा रन, 350 से ज्यादा विकेट, नहीं रहा दुनिया का महान ऑलराउंडर, अचानक हुआ निधन
Published - 17 Aug 2025, 02:23 PM | Updated - 17 Aug 2025, 02:40 PM

Table of Contents
Allrounder: क्रिकेट इतिहास के उस दिग्गज ऑलराउंडर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, जिसने अपने करियर में 20 हज़ार से अधिक रन बनाए और 350 से ज्यादा विकेट झटके। उनके निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत सदमे और गम में डूब गया है।
यह धाकड़ खिलाड़ी मैदान पर प्रदर्शन के साथ-साथ बतौर कोच भी कई टीमों के लिए संकटमोचक साबित हुआ। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट को भी नई दिशा दिखाई, जिसके बाद अब उनके इस योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज Allrounder ने ली आखिरी सांस!
जिस खिलाड़ी ने अचानक पूरे क्रिकेट जगत को मायूस कर दिया वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉब काफी लंबे समय से बिमार चल रहे थे। सिम्पसन को उनकी साथी खिलाड़ी काफी गंभीर इंसान माना करते थे, लेकिन कुछ खिलाड़ी उन्हें काफी मजाकिया भी कहा करते थे।
RIP to a true cricket legend.
— Cricket Australia (@CricketAus) August 16, 2025
A Test cricketer, captain, coach and national selector - Bob Simpson was a mighty figure in Australian cricket, giving everything to our game.
Cricket Australia extends our thoughts and sympathies to Bob’s family and friends. pic.twitter.com/U8yGeZNmCb
हालांकि, सिम्पसन ने न सिर्फ अपने खेल से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि बॉब की कोचिंग में एक नई ऑस्ट्रेलियन टीम का उदय हुआ। बॉब के कोच बनने के बाद न सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत पर जीत दर्ज की बल्कि काफी लंबे समय कर विश्व क्रिकेट पर अपनी धाक भी जमाए रखी जो आज तक कायम है। वह बॉब ही थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को शेन वार्न, एलन बॉर्डर जैसे महान खिलाड़ी दिए थे।
41 साल की उम्र में की कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर (Allrounder) बॉब का जन्म 3 फरवरी 1936 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था और उन्होंने 1957 में पहली बार अपने देश के लिए टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने अपना डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। जबकि उन्होंने अपना आखिरी मैच 28 अप्रैल 1978 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। बॉब का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा और वह सिर्फ 62 टेस्ट की 111 पारियों पर ही सिमट गया।
इस दौरान उन्होंने 46.81 की शानदार औसत के साथ 4869 रन बनाए थे, जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं। बॉब को उनकी तेजी से बल्लेबाजी और गेंदबाज पर दबाव बनाने की क्षमता के लिए जाना जाता था। लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले इस स्टार ऑलराउंडर (Allrounder) को दो बार कंगारू टीम का कप्तान बनने का अवसर मिला। बॉब ने 1968 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन 1977 में उन्होंने क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया।
क्रिकेट जगत में छा गया मातम, रोहित-कोहली भी गम में डूबे, 2 दिग्गज खिलाड़ियों का हुआ अचानक निधन
बिखरती टीम को संभाला
यह वही दौर था, जब वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट से बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह से बिखर गई थी, लेकिन दिग्गज ऑलराउंडर (Allrounder) बॉब के सहास और कप्तानी ने टीम को एक बार फिर एकजूट लाकर खड़ा कर दिया। बॉब सिम्पसन ने 1977 में वापसी करते हुए 52.83 की दमदार औसत के साथ रन बनाए थे, लेकिन अगले साल यह औसत गिरकर 32.28 पहुंच गया।
हालांकि, बॉब उन चुनिंदा बल्लेबाजों में अभी भी शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 300 का आंकड़ा पार किया है। एक कप्तान के रूप में सबसे कम उम्र में रन बनाने का यह रिकॉर्ड 61 साल से बॉब के नाम था, लेकिन जुलाई 2025 में साउथ अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तिहरा शतक बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बॉब के शानदार घरेलू आंकड़े
बॉब ने साल 1952/53 से लेकर 1977/78 तक कुल 257 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने शानदार ऑलराउंड (Allrounder) खेल दिखाते हुए, बल्ले से 56.22 की शानदार औसत से 21029 रन बनाए थे, जिसमें 60 शतक और 100 अर्धशतक ठोके थे। जबकि इस दौरान उन्होंने 349 विकेट भी झटके थे।
बॉब को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडरों (Allrounder) की श्रेणी में गिना जाता है, जिन्होंने अपनी घरेलू और राष्ट्रीय टीम दोनों के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। बॉब क्रिकेट के हर क्षेत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी (Allrounder) रहे हैं। क्रिकेट के मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक की भूमिका में बॉब ने क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाया है।
टीम को पहला वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच का हुआ निधन, सदमे में टीम इंडिया
Tagged:
AUSTRALIA CRICKET Bob Simpson bob simpson death Bob Simpson careerऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर