Yashasvi Jaiswal: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है. जहां पर पाकिस्तान बनाम श्रीलंका क्रिकेट प्रसिडेंट इलेवन के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के एक बल्लेबाज़ ने पाकिस्तान की गेंदबाज़ी विभाग को बुरी तरीके से धवस्त कर दिया. श्रीलंका का ये बल्लेबाज़ इस मैच में ऐसे बल्लेबाज़ी कर रहा था जैसे उनके अंदर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की आत्मा प्रवेश कर चुकी हो. इस टेस्ट मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ ने धागा खोल दिया, जो आमतौर पर कम देखने को मिलता है. अब उनकी ये पारी चर्चा में है.
Yashasvi Jaiswal की आई आत्मा
दरअसल इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. टीम के सलामी बल्लेबाज़ ओशान्ड फर्नांडो (Oshanda Fernando) ने इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ों में शुमार शाहीन अफरीदी, और हसन अली के अलावा फिरकी गेंदबाज़ों को भी अपना निशाना बनाया. ओशान्ड फर्नांडो की पारी ऐसे समय पर निकली, जब श्रीलंका का बल्लेबाज़ी विभाग मैच में संघर्ष कर रहा था. उन्होंने इस टेस्ट मैच में टी-20 जैसी बल्लेबाजी की.
113 रनों की तूफानी पारी
इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज़ एक के बाद एक पवेलियन लौट रहे थे. लेकिन ओशान्ड फर्नांडो (Oshanda Fernando)क्रीज पर जमे रहे. उन्होंने 127 गेंद में 113 रनों की तूफानी पारी खेली, जो आमतौर पर कम देखने को मिलता है. ओशान्ड फर्नांडो ने इस पारी में 18 चौके लगाए और इस दौरान उन्होंने 88.97 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. ओशान्ड फर्नांडो की तूफानी पारी को देख लोग उनकी तुलना यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) से करने लगे. फैंस का मानना है कि ओशान्ड फर्नांडो के अंदर इस मैच में यशस्वी जायसवाल की आत्म आ चुकी थी.
मैच का हाल
दो दिन की खेली गए इस टेस्ट मैच का नतीजा ड्रा रहा. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका की टीम ने इस मैच की पहली पारी में ओशान्ड फर्नांडो की 113 रनों की पारी की बदौलत 196 रन बनाए थे. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 342 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने बनाए. उन्होंने 83 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 4 विकेट खोकर 88 रन बना पाई. लेकिन दो दिवसीय टेस्ट मैच के कारण मैच का नतीजा ड्रा रहा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा