जिसे गौतम गंभीर का चेला समझ चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं किया शामिल, उसने दिया मुंहतोड़ जवाब, अब ना लेने का हो रहा होगा पछतावा

Published - 23 Jan 2025, 06:49 AM

IND vs ENG 1st T20I

Champions Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20आई मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की धुआंधार पारी के दम पर भारत ने इस मैच को 7 विकेट से आसानी से जीत लिया है। इंग्लैंड निर्धारित 20 ओवर में 132 पर ढेर हो गया था, जिसके जवाब में भारत ने 43 गेंद शेष रहते 7 विकेट से विजय प्राप्त की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

खास बात यह है कि जिस खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने गौतम गंभीर के लाख कहने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दल में शामिल नहीं किया, उसी खिलाड़ी ने इंग्लैंड की बखिया उधेड़ कर रख दी और भारत को आसानी से मुकाबला जिताने में अहम योगदान दिया।

अकले दम पर पलटा गेम

इस जीत के मुख्य नायक मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहे, जिन्होंने 4 ओवर में महज 23 रन देकर 3 बड़े शिकार किए थे। वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। खास बात यह रही कि वरुण ने हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को एक ही ओवर में चलता किया और भारत को मैच में शानदार वापसी करवाई। वरुण की मिस्ट्री बॉलिंग इंग्लिश बल्लेबाजों के जी का जंजाल बन चुकी है। वह इस धाकड़ गेंदबाज की बॉलिंग को समझना तो दूर खेलने में भी संघर्ष कर रहे थे। वरुण को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।

नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मौका

हैरानी की बात यह रही है कि टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए इस खिलाड़ी को चयन नहीं किया है। टीम में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर जरूर शामिल हैं, लेकिन बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर सिर्फ कुलदीप यादव को टीम में चुना गया है, जिसकी फिटनेस पर अभी तक किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं है।

15 सदस्यीय दल के चुनाव से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि इस धाकड़ गेंदबाजों को बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली मुख्य चयन समिति ने स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर अधिक विश्वास जताया है, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को दुबई की पिचों पर उठाना पड़ सकता है।

घरेलू क्रिकेट में चमके थे वरुण

भारत में खेली गई वनडे प्रतियोगिता यानी विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था। वरुण ने तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए इस टूर्नामेंट में 6 मुकाबलों में 18 विकेट झटके थे। यह सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। जबकि इन्होंने 12.16 की शानदार औसत से विकेट झटके थे, वहीं, 4.36 की सस्ती इकॉनमी से रन खर्च किए थे। इसके बावजूद उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। घरेलू क्रिकेट के अलावा वह टी20आई में भी भारत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

वरुण ने भारत के लिए अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.63 की दमदार औसत के साथ 22 विकेट हासिल किए हैं, जबकि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने महज 6.71 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं। वहीं, लिस्ट में खेले 23 मुकाबलों में वरुण ने 59 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका औसत 14.13 का रहा है, जबकि इकॉनमी भी 4.28 का है। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के स्क्वाड में नहीं चुना गया है।

ये भी पढ़ें- 79 रन की पारी खेल अभिषेक शर्मा ने एक साथ खत्म किया इन 2 ओपनर का करियर, अब कभी टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल 15 खिलाड़ियों में बाहर होंगे पंत समेत ये तीन खिलाड़ी, गंभीर इन युवाओं की कराएंगे सरप्राइज एंट्री

Tagged:

Ajit Agarkar Champions trophy 2025 Rohit Sharma team india Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.