रोहित शर्मा को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं प्रीति जिंटा, बस हिटमैन को माननी होगी ये शर्त!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी जैसे-जैसे करीब आ रही है, खिलाड़ियों को लेकर चर्चा तेज हो रही है। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुर्खियों में बने हुए हैं। आईपीएल 2024 के दौरान से ही उम्मीद की जा रही है कि वह मुंबई इंडियंस से अलग हो सकते हैं। लेकिन अभी तक फ्रेंचाइजी और हिटमैन की ओर से कोई भी अपडेट नहीं मिला है। वहीं, अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

Rohit Sharma बन सकते हैं पंजाब किंग्स का हिस्सा

  • आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस साल के अंत में इसका आयोजन हो सकता है। अभी तक बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के शेड्यूल की घोषणा नही की है।
  • लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मुंबई इंडियंस को छोड़ने की चर्चा काफी तेज हो गई है। इस बीच खबरें उड़ रही हैं कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स या दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ सकते हैं।
  • हालांकि, इस बीच पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगड़ ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने ऐसा बयान दिया जिसके बाद कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा प्रीति जिंटा की टीम का हिस्सा बनने वाले हैं।

Rohit Sharma को बनाएगी PBKs कप्तान?

  • जब उनसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि यदि हिटमैन को मुंबई इंडियंस रिलीज करती है तो पंजाब किंग्स उनके लिए क्या सोचेगी?
  • इसका जवाब देते हुए संजय बांगर ने कहा कि “उसका फैसला नीलामी के दौरान उपलब्ध राशि पर निर्भर करेगा. यदि वह उपलब्ध होता है तो निश्चित तौर पर बहुत अधिक कीमत पर खरीदा जा सकता है।”
  • संजय बांगर के इस बयान के बाद यह कहा जा सकता है कि पंजाब किंग्स के साथ जुड़ने के लिए रोहित शर्मा को अपना नाम मेगा ऑक्शन के लिए देना होगा।

संजय बांगर ने दिया बयान

  • याद दिला दें कि पंजाब किंग्स के आईपीएल 2024 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद प्रीति जिंटा ने कहा था कि उनकी टीम में अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है, बस एक लीडर की जरूरत है।
  • लिहाजा, पंजाब किंग्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को खरीदकर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है, ताकि टीम अपना पहला खिताब जीत सके। क्योंकि अब तक एक बार फिर ट्रॉफी नहीं हासिल कर पाई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 मेगा ऑक्शन में गिरेगी केएल राहुल पर गाज! खरीदार मिलना हुआ मुश्किल, खाली हाथ लौटना पड़ेगा घर

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने सूर्या को कप्तानी पद से निकाला, बांग्लादेश सीरीज में ये खिलाड़ी होगा भारत का नया टी20 कैप्टन

Rohit Sharma indian cricket team Mumbai Indians PUNJAB KINGS IPL 2025