रोहित शर्मा और अगरकर की जिद पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जा रहा है ये खिलाड़ी, नहीं तो 15 सदस्यीय टीम में नहीं होता शामिल
Published - 03 Feb 2025, 09:19 AM

Table of Contents
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 20 फरवरी को टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। पिछले महीने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, जिसमें विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया गया। लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है जिसे 15 सदस्यीय टीम में जगह के लायक भी नहीं माना जा रहा है।
रोहित-अगरकर की जिद पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने जा रहा है ये खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/24/bFD4VXtGxWNWUPsRpEw1.png)
भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए मजबूत टीम इंडिया तैयार करने की कोशिश की है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। लेकिन इस बीच सिलेक्टर्स ने फ्लॉप खिलाड़ी को मौका देकर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली है। इस खिलाड़ी का एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, जिसकी वजह से भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
वनडे क्रिकेट में रहे हैं फ्लॉप
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि भारतीय अनुभवी बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। इसमें कोई दोराय नहीं है कि 27 वर्षीय खिलाड़ी टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। 50 ओवर के क्रिकेट में उन्होंने रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। ऋषभ पंत ने 31 वनडे मैच की 27 पारियों में 871 रन बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 106 और औसत 33.5 का रहा।
हैरानी वाली बात ये है कि अक्सर प्रेशर में पंत अपना विकेट फेंक देते हैं। इसके कई उदाहरण देखने को मिले हैं। शायद यही कारण है कि पंत की जगह 15 सदस्यीय टीम में गंभीर संजू को शामिल करना चाहते थे। लेकिन रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ऋषभ का चयन करने की जिद पर अड़े थे इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया।
प्लेइंग इलेवन से होना पड़ सकता है बाहर
वनडे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन के बाद ही कहा जा रहा है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। इस बीच अटकलें लगाई जा रही है कि टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत से पहले केएल राहुल को तवज्जो दे सकती है। उन्होंने भारत के लिए कई अहम मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा। केएल राहुल के नाम 77 वनडे मैच में 47.1 की औसत के साथ 2851 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और 18 अर्धशतक निकले।
Tagged:
Champions trophy 2025 Gautam Gambhir Rohit Sharma