केएल-शमी को मौका, गिल समेत यह टैलेंटिड खिलाड़ी होगा बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन 11 खिलाड़ी को उतारेंगे गौतम गंभीर

Published - 02 Feb 2025, 01:22 PM

Team India, Champions Trophy 2025, rohit sharma

जैसे-जैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) करीब आ रही है, क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह चरम पर पहुंचता दिख रहा है। 19 फरवरी को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए कराची में दोनों टीमें आमने-सामने होगी। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। कहा जा रहा है कि IND vs PAK के लिए कप्तान रोहित शर्मा टीम के टैलेंटिड खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ड्रॉप कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन है ये क्रिकेटर….

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कटेगा इस खूंखार खिलाड़ी का पत्ता!

champions trophy

टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की तैयारियों में जुट गई है। दुबई रवाना होने से पहले भारतीय खिलाड़ी घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलेंगे। 6 फरवरी से दोनों टीमों के बीच यह भिड़ंत शुरू होगी। जबकि आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई चली जाएगी। इस बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है। भारत को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेला जाना है।

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में 23 फरवरी को भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी। लेकिन उससे पहले कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। IND vs PAK भिड़ंत के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट की पहली पसंद अनुभवी खिलाड़ी हो सकते हैं, जिसकी वजह से युवा खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जा सकता है। इस कड़ी में सबसे पहला नाम शुभमन गिल का सामने आ रहा है। उनका हालिया प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मिल सकती है।

केएल-शमी को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल के अलावा भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। कप्तान रोहित शर्मा उनसे पहले केएल राहुल को तवज्जो दे सकते हैं। उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का खासा अनुभव है। ऐसे में टीम इंडिया केएल राहुल का चयन कर सकती है। मालूम हो कि कुछ दिन पहले मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत एक ही विकेटकीपर-बल्लेबाज के साथ उतरेगी। अब अगर केएल राहुल का टीम में चयन होता है तो ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6..... केएस भरत का धमाका, रणजी में बरपाया कहर, तूफानी अंदाज में जड़े कुल 502 रन

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4...., 50 चौके- 15 छक्के, श्रेयस अय्यर का रणजी में धमाल, 2 शतकों की मदद से बना डाले 480 रन

Tagged:

Champions trophy 2025 shubman gill kl rahul Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.