Team India: आज देश आज़ादी का 77वां वर्षगांठ मना रहा है. वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए रवाना हो चुकी है. इंडियन क्रिकेट इतिहास में दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम नाम शामिल हैं, जिन्होंने 15 अगस्त को टीम इंडिया (Team India)से संन्यास लेने का फैसला किया था. आज के ही दिन इन दो खिलाड़ियों ने अचानक संन्यास का फैसला कर भारती फैंस को झटका दिया था. आइए जानते हैं कौन है वो दो खिलाड़ी.
इन दो खिलाड़ियों ने लिया था संन्यास
दरअसल हम बात कर रहें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और सुरेश रैना की, जिन्होंने आज ही के दिन यानि 15 अगस्त साल 2020 को संन्यास ले लिया था. 15 अगस्त की शाम को एमएस धोनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से संन्यास की घोषणा की थी और उनके तुरंत बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने भी अपने दोस्त एमएस धोनी की तरह ही सोशल मीडिया के ज़रिए अपने संन्यास का ऐलान किया था. दोनों ने एक साथ भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है.
दोनों साझा करते हैं खास बॉन्ड
आपको बता दें कि एमएस धोनी ने और सुरेश रैना एक बेहतरीन बॉन्ड साझा करते हैं. टीम इंडिया (Team India) के अलावा दोनों खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कई वर्षो तक एक साथ अपना योगदान दिया है. एमएस धोनी ने भारत के लिए अपना डेब्यू साल 2004 में किया था, जबकि सुरेश रैना ने एक साल बाद यानि साल 2005 में भारत के लिए खेलना शुरु किया था. हालांकि सुरेश रैना अब कॉमेंट्री की दुनिया में एक्टिव हैं, जबकि माही अभी भी सीएसके की कमान संभाल रहे हैं.
कैसा है दोनों खिलाड़ियों का करियर
एमएस धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेलते हुए 4876 रन बनाए हैं. 350 वनडे मैच खेलते हुए माही ने 10773 रन बनाए हैं. इसके अलावा 98 टी-20 मैच में इस पूर्व कप्तान ने 1617 रन बनाए हैं. वहीं सुरेश रैना की बात करें तो उन्होंने 18 टेस्ट मैच में 768 रन, 226 वनडे मैच में 5615 रन और 78 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 1604 रनों को अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा